रेलवे ट्रैक पर युवक की सिर कटी लाश: फुल टी-शर्ट और अंडरवियर में पड़ा था, कत्ल या हादसे में उलझी पुलिस ?
Decapitated body of youth found on railway track in Gaurela-Pendra-Marwahi: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के बिलासपुर पेंड्रा रोड रेलखंड के बीच भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर एक युवक की सिर कटी लाश मिली है. इलाके में लाश मिलने से हड़कंप मच गया.
Decapitated body of youth found on railway track in Gaurela-Pendra-Marwahi: घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारी और जीआरपी स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले में दुर्घटना की आशंका जता रही है.
Decapitated body of youth found on railway track in Gaurela-Pendra-Marwahi: जानकारी के मुताबिक प्रथम दृष्टया पुलिस को मृतक की उम्र करीब 30 साल होने का संदेह है. मृतक आसमानी रंग की फुल टी-शर्ट और नीचे केवल अंडरवियर पहने हुए था.
Decapitated body of youth found on railway track in Gaurela-Pendra-Marwahi: पुलिस को शव के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला. मामले में जीआरपी चौकी पेंड्रारोड ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस अज्ञात मृतक के परिवार की पतासाजी में जुटी हुई है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS