छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

नहर में लाश, कातिल की तलाश ! काम पर जाने के लिए निकला था शख्स, बाइक-मोबाइल गायब, हत्या की आशंका से सनसनी

Dead body of youth found in canal in Bilaspur of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक का शव नहर में तैरता हुआ मिला है. उसकी हत्या कर शव नहर में फेंके जाने की आशंका है. रविवार दोपहर वह सीसीटीवी लगाने के लिए निकला था. इसके बाद शाम को उनके शव की खबर आई. युवक की बाइक, कपड़े और मोबाइल गायब है। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है.

तोरवा क्षेत्र के ढेका गांव निवासी सोनू उर्फ मौर्य (37) सीसीटीवी लगाने का काम करता था। रविवार सुबह वह काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था. इसके बाद वह शाम तक घर नहीं लौटा. मस्तूरी में लोगों ने नहर में एक युवक का शव तैरता देखा. इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को ग्राम ओखर के पास बाहर निकलवाया.

परिवार को ये खबर सोशल मीडिया के जरिए मिली

मस्तूरी पुलिस के साथ ही आसपास के लोगों ने युवक की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिससे जानकारी सोनू के भाई उमेश मौर्य को हो गई. खबर मिलते ही परिवार के लोग सदमे में आ गए, तभी परिजन मौके पर पहुंच गए. लेकिन, तब तक शव अस्पताल भेजा जा चुका था.

बाइक, मोबाइल और कपड़े भी गायब

परिजनों ने बताया कि सोनू की बाइक, मोबाइल और कपड़े गायब हैं. उनका शव नग्न अवस्था में मिला था. परिजनों ने उसकी बाइक की तलाश की, लेकिन, कुछ पता नहीं चल सका. पुलिस टीम युवक की बाइक और मोबाइल की भी तलाश कर रही है. ताकि, घटना के सही कारणों का पता चल सके। पुलिस ने कहा है कि शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

युवक लालखदान स्थित अपने ससुराल में रहता था

शादी के बाद सोनू मौर्य अपनी ससुराल लालखदान में रहता था. घर में ससुराल वालों के साथ उनकी पत्नी और दो बेटियां भी हैं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button