जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

अनूपपुर में हत्या या हादसा ? सड़क किनारे मिली कर्मचारी की लाश, पुलिस कर रही तफ्तीश, मौका-ए-वारदात पर बाइक और हेलमेट

Dead body of person found in Bijuri of Anuppur: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से एक शख्स की मौत खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक बिजुरी में सड़क के किनारे एक व्यक्ति की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग टहलने निकले थे, तभी लोगों की नजर लाश पर पड़ी। पूरा मामला बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरजा रोड का है।

Dead body of person found in Bijuri of Anuppur: दरअसल, बिजुरी थाना क्षेत्र के कोरजा रोड में सुबह जब शहर के लोग टहलने निकले थे। इस दौरान लोगों ने लाश को देखकर तत्काल पुलिस को इतिला दिया। पुलिस को सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Dead body of person found in Bijuri of Anuppur: मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने लाश की शिनाख्त कर ली है। मृतक बिजुरी कोलियरी का कर्मचारी बताया जा रहा है। मृतक का नाम किशन कश्यप (43) बताया गया है।

Dead body of person found in Bijuri of Anuppur: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लाश के पास से बाइक और हेलमेट मिला है। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी भेजा गया। इसके बाद शव का परिजनों को सौंप दिया गया। बिजुरी पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button