छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में NMDC प्लांट में 3 मजदूरों की मौत: चट्टान धंसने से पोकलेन मशीन और 4 से ज्यादा मजदूर दबे, 3 के शव बरामद

Dantewada NMDC Plant Worker Rescue Video Footage Update : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एनएमडीसी के एसपी-3 स्क्रीनिंग प्लांट में चट्टान गिर गई है। हादसे में पोकलेन मशीन और 4 से ज्यादा मजदूर मलबे में दब गए। तीन मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं. फिलहाल पुलिस, प्रशासन और एनएमडीसी के कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं.

Dantewada NMDC Plant Worker Rescue Video Footage Update : दरअसल, जिले के किरंदुल शहर के पास एनएमडीसी का एसपी-3 नया प्लांट स्थापित किया जा रहा है.

यहां हर दिन सैकड़ों मशीनें और मजदूर चट्टानें और मिट्टी काटने का काम करते हैं। मंगलवार को भी पोकलेन मशीन की मदद से मिट्टी और चट्टान को काटा जा रहा था.

मलबा पोकलेन पर गिरा

Dantewada NMDC Plant Worker Rescue Video Footage Update : काम के दौरान करीब तीन से चार बजे के बीच चट्टान धंस गयी. जिससे पूरा मलबा नीचे मजदूर और पोकलेन पर गिर गया. हादसे में छह मजदूर घायल हो गए। इनमें से दो लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई लेकिन वे भी घायल हो गए.

Dantewada NMDC Plant Worker Rescue Video Footage Update : एएसपी आरके बर्मन ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. किसी तरह वहां से भाग निकले दो मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तीन मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि एक और मजदूर मलबे में दबा हुआ है और उसे निकाला जा रहा है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button