ट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

Cyclone Mocha Alert: आ रहा साइक्लोन ‘मोचा’, फिर आएंगी तूफानी हवाएं और तबाह होंगी इमारतें, इन राज्यों में खतरा, IMD जारी किया अलर्ट जारी

Cyclone Mocha Alert: देश के अलग-अलग हिस्सों में बेमौसम बारिश के बीच मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अब साल 2023 (cyclonic storm of year 2023) के पहले चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 6 मई के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात बनने की आशंका है. इस चक्रवात का नाम मोचा (Cyclone Mocha) रखा गया है.

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात के कारण निम्न वायुदाब का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है. इसका सबसे ज्यादा असर ओडिशा में रहने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अधिकारियों से किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है.

MP Weather News: मौसम का बिगड़ा मिजाज, 50 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी तेज आंधी तूफान, बारिश को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट

इस चक्रवाती तूफान का असर पूर्वी भारत से लेकर बांग्लादेश और म्यांमार तक फैलने की आशंका जताई जा रही है. पूर्वी भारत के राज्यों में भी चेतावनी जारी की गई है। इसी बीच मई के महीने में जहां धरती भीषण गर्मी और लू से कहर बरपा रही है, वहीं सोमवार को झमाझम बारिश हुई.

मई में मानसून की बारिश होती है

राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और पंजाब सहित उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में भारी से हल्की बारिश हुई. इससे दिल्ली और आसपास के इलाकों में शाम के समय तापमान में खासी गिरावट आई.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक कमोबेश यही स्थिति बनी रहेगी. बेमौसम बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि इसका असर कृषि पर पड़ेगा.

आंखों के सामने मां की खौफनाक मौत: सड़क पर ट्रेलर बन गया काल, मां-बेटी को रौंदा, मौत से पसरा मातम

स्काईमेट वेदर के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत ने कहा कि देश के ज्यादातर हिस्सों में हो रही बारिश के तीन मुख्य कारण हैं. सबसे पहले, पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर सक्रिय है. दूसरा, हरियाणा के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है. तीसरा कारण दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के माध्यम से दक्षिण भारत की ओर एक अक्षीय रेखा का बढ़ना है. ये तीन स्थितियां बारिश का कारण बनी हैं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button