ट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

Cyclone Biparjoy: तबाही मचाने आ रहा है चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, कई राज्यों में दिखेगा असर, अलर्ट जारी, जानिए अब तक का पूरा अपडेट

Cyclone Biparjoy: अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेजी से तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है. इसका असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. केरल, कर्नाटक और गोवा से गुजरने के बाद तूफान का असर गुजरात और महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की और चक्रवात के बारे में जानकारी ली. पीएम मोदी ने इस आपदा की स्थिति में केंद्र सरकार द्वारा हर तरह की मदद मुहैया कराने का भरोसा जताया. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आपदा प्रबंधन मंत्रियों के साथ भी बैठक की.

अनूपपुर में खबर का असर: राशन दुकान में गुंडागर्दी, चावल-शक्कर में डाका, SDO ने छीनी संचालक से जिम्मेदारी, गांव वालों ने कहा- थैंक्स MP-CG टाइम्स

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार उत्तर पूर्व दिशा में गुजरात तटों की ओर मुड़ने से पहले तूफान की गति थोड़ी कम हुई है. पहले इसकी रफ्तार 90 नॉट्स (167 किमी प्रति घंटा) थी, जो घटकर 85 नॉट्स (करीब 157 किमी प्रति घंटा) रह गई है. यह चक्रवात करीब 65 नॉट्स (करीब 120 किमी प्रति घंटा) की रफ्तार से तट से टकरा सकता है और फिर लैंडफाल करने के बाद तेजी से कमजोर होगा।

अनूपपुर में सास-बहू के कातिल पर इनाम: जमीन विवाद में बिछा दी लाशें, आक्रोशित ग्रामीणों ने घर में लगाई आग, ADGP ने फरार आरोपी पर रखा 30 हजार का इनाम

आइए जानते हैं बड़े अपडेट्स

> चक्रवाती तूफान Biparjoy के चलते अब तक कई को लोगों को स्थानांतरित किया गया जा चुका है.

>कच्छ, जामनगर और द्वारका में SDRF की दो-दो टीम, जूनागढ़, पोरबंदर, गिर सोमनाथ, मोरबी, पाटन और बनासकांठा में 1-1 टीम तैनात कर दी गई है.

कच्छ में चार, देवभूमि द्वारका में तीन, राजकोट में तीन , जामनगर में दो, जूनागढ़ पोरबंदर, गिरसोमनाथ, मोरबी और वलसाड में NDRF की 1-1 टीम तैनात कर दी गई है.

>चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के प्रभाव को कम करने के लिए भारत सरकार, राज्य सरकार, भारतीय वायु सेना, नौसेना, तट रक्षक और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित सभी एजेंसियां ​​मिलकर काम कर रही हैं.

> जूनागढ़ जिले में 500, कच्छ में 6786, जामनगर में 1500, पोरबंदर में 546, द्वारका में 4820, गिर सोमनाथ में 408, मोरबी में 2000 और राजकोट में 4031 लोगों को स्थानांतरित किया गया है.

> चक्रवात बिपारजॉय के चलते मौसम विभाग ने गुजरात में सौराष्ट्र, कच्छ तटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ‘बिपरजॉय’ गुजरात तट की ओर बढ़ गया है, जिससे कच्छ जिले के नलिया कस्बे में हल्की बारिश हो रही है.

> भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि ‘बिपारजॉय’ 15 जून की शाम तक गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के पास टकराकर एक बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में रूप में कमजोर हो जाएगा.

> गुजरात के कच्छ में अब तक 8000 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. वहीं, 1.5-2 लाख छोटे-बड़े जानवर ऊंचे स्थानों पर पहुंच गए हैं.

> भारतीय तटरक्षक बल के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों द्वारा गुजरात के ओखा के पास द्वारका तट से संचालित होने वाले जैक-अप रिग ‘की सिंगापुर’ से आज सुबह सभी 50 कर्मियों को निकाला गया. गुजरात के नवसारी में चक्रवात ‘बिपरजोय’ के मद्देनजर लोगों को समुद्र में जाने से रोकने के लिए पुलिस तैनात है.

> गुजरात सरकार ने राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र में तटीय कच्छ, जामनगर, देवभूमि द्वारका और जूनागढ़ जिलों में स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया है. अधिकारियों के मुताबिक, देवभूमि द्वारका, जामनगर और जूनागढ़ जिलों में आज स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, कच्छ में स्कूलों को आज, 12 जून से 15 जून, 2023 तक बंद रहने के लिए कहा गया है.

> चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के प्रभाव में मुंबई के जुहू बीच पर लहरें तट से टकरा रही हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए बीच पर लाइफगार्ड तैनात किए गए हैं ताकि जनता समुद्र में न जाए.

> गुजरात में साइक्लोन के मद्देनजर कांडला बंदरगाह बंद कर दिया है, जिसके चलते व्यापार पर असर पड़ा है. कांडला बंदरगाह से जाने वाले सैकड़ों ट्रकों को गांधीधाम में खड़ा किया गया है.

> मौसम विभाग के मुताबिक, आज मुंबई में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके अलावा 45-55 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button