Criminal shot outside Raipur Central Jail: छत्तीसगढ़ के रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर सोमवार दोपहर एक आदतन अपराधी को गोली मार दी गई। शेख साहिल जेल में बंद अपने भाई से मिलकर बाहर आया था। इसी दौरान दो अज्ञात लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली उसके गर्दन में लगी है। शेख साहिल को रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिजनों ने बताया कि गफ्फार ने आपसी रंजिश के चलते हमला किया है। शानू नाम के युवक ने गोली चलाई है। साहिल का भाई जेल में है। पूरा परिवार आज उससे मिलने आया था। मुलाकात के बाद जैसे ही वे बाहर निकले तो एक युवक ने बातचीत शुरू कर दी। उसी समय दूसरे युवक ने फायरिंग कर दी। करीब 9-10 लोग थे। हमले के बाद सभी भाग गए।
जेल से बाहर आते समय फायरिंग
घटना के बाद एएसपी लखन पटेल ने बताया कि, शाहरुख और शानू उर्फ सरफराज दोनों 307 के आरोपी हैं। संतोषी नगर निवासी साहिल कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया है। उसका भाई एनडीपीएस एक्ट में जेल में है। जेल से बाहर आते समय उस पर देशी कट्टे से फायरिंग की गई। यह हमला दो साल पुरानी प्रतिद्वंद्विता के कारण किया गया।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS