जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

डिंडौरी में सरपंच पति की निकली हेकड़ी: मतदान केंद्र में जबरन घुसकर बनाया VIDEO, फिर कर दिया वायरल, अब FIR दर्ज, बढ़ सकती है मुश्किलें

गणेश मरावी, डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में मतदान केंद्र में जबरन घुसकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के ग्रुपों में वायरल करने पर सरपंच पति को महंगा पड़ गया है। फिलहाल आवेदक के शिकायत के आधार पर सरपंच पति के खिलाफ गाड़ासरई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

ये है पूरा मामला

यह मामला थाना गाड़ासरई के ग्राम पंचायत बच्छरगांव का है। जहां पर सरपंच पति अरूण मरावी पिता उदित प्रसाद मरावी निवासी ग्राम बच्छरगांव के द्वारा ग्राम बच्छरगांव मतदान बूथ में जबरन घुसकर माकपोल के समय स्वयं के मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया ग्रुपों में वायरल किया।

गाड़ासरई थाना में की गई शिकायत

मामले की शिकायत आवेदक दयालीसिंह मरावी पिता गरभू सिंह मरावी उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम विक्रमपुर थाना शाहपुर ने गाड़ासरई थाना में की थी। आवेदक की शिकायत के आधार पर अनावेदक के विरूध्द मामला पंजीबध्द कर जांच की जा रही है। मतदान केन्द्र क्रमांक 185 का मामला है।

गाड़ासरई पुलिस ने की मामले की जांच

मामले में विधान सभा चुनाव 2023 मतदान केन्द्र 185 में निर्देश भरत सिंह बटटे नायब तहसीलदार बजाग के द्वारा बताया गया कि उक्त मतदान केन्द्र में वीडियो वायरल हुआ है, जिसकी जांच एफएसटी टीम थाना गाडासरई ने की। समय 11.45 पर मौके में पहुंचकर उपस्थित मतदान दल और उपस्थित ग्राम कोटवार से वायरल वीडियो पर विस्तृत चर्चा की गई।

मतदान केंद्र में घुसकर दो बार बनाया वीडियो

इसमें पाया गया कि अरूण मरावी पिता उदित प्रसाद मरावी निवासी ग्राम बछरगांव के द्वारा बूथ में जबरन घुसकर मोकपोल के समय खुद के मोबाइल से वीडियो बनाया औऱ एक घंटे बाद फिर मतदान केन्द्र में आकर वीडियो बनाया। इसके बाद सोसल मीडिया ग्रुपों में वायरल किया। यही सही पाया गया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button