खेलट्रेंडिंग

WPL 2023: विस्फोटक ओपनर स्मृति मंधाना पर करोड़ों की वर्षा, RCB ने लगाई बेस प्राइस से तकरीबन 7 गुना ऊंची बोली

इंडियन प्रीमियर लीग की अपाल सफलता के बाद अब महिला प्रीमयिर लीग की बारी है. सोमवार को टूर्नामेंट के आगाज से पहले 5 फ्रेंचाइजी टीम नीलामी में शामिल हुई और जमकर स्टार खिलाड़ियों पर पैसे लगाए. भारतीय टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर उप कप्तान स्मृति मंधाना इस नीलामी में भारी पड़ी.

भारतीय टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगोलर की महिला फ्रेंचाईजी टीम ने उंची बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. सोमवार को होने वाली इस नीलामी पर सबकी नजरें जमी थी और दोपहर में सबसे बड़ी पहली जो बोली लगी वो स्मृति मंधाना के नाम पर थी.

टीम इंडिया की विस्फोटक ओपनर स्मृति मंधाना पर रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाइजी ने योजना के तहत बोली लगाई और लगातार इसे बढ़ाया. इस स्टार खिलाड़ी को वो किसी भी कीमत पर अपने साथ जोड़ने को लेकर तत्पर नजर आ रही थी. आखिरकार 3.40 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उनको टीम ने अपने साथ जोड़ा।

स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगोलर की टीम ने कप्तान के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है. जिस तरह का उनका प्रदर्शन रहा है और जो उनके अंदर हुनर है वो टीम की कप्तानी करती नजर आ सकती है.

महिला प्रीमियर लीग की इस बहुत चर्चित नीलामी में स्मृति मंधाना के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का नाम पुकारा गया और उनको लेकर भी फ्रेंचाइजी टीमों होड़ दिखी. मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर पर 1.80 करोड़ रुपए की बोली लगाकर उनको अपने साथ जोड़ा .

Source link

Show More
Back to top button