खेलट्रेंडिंग

U19 वर्ल्‍ड कप में धमाल मचाने वाली बॉलर की WPL Auction में बंपर कमाई, 16 साल की उम्र में बनी लखपति

नई दिल्‍ली. महिला आईपीएल (WPL Auction 2023) के पहले सीजन में केवल बड़े क्रिकेटर्स ही नहीं बल्कि युवा भी मालामाल हो गए. हाल ही में महिला अंडर-19 टी20 विश्‍व कप 2023 का आयोजन साउथ अफ्रीका में हुआ था, जिसमें शेफाली वर्मा की कप्‍तानी वाली टीम ने खिताब पर कब्‍जा किया. इस टूर्नामेंट के दौरान सबसे ज्‍यादा चर्चा 16 साल की नोएडा की लड़की पार्शवी चोपड़ा ने बटोरी. पार्शवी चोपड़ा को यूपी वॉरियर्स ने 10 लाख रुपये में खरीदा. पार्शवी का बेस पाइज 10 लाख रुपये ही था. किसी अन्‍य फ्रेंचाइजी ने दिलचस्‍पी नहीं दिखाई. जिसके चलते वो यूपी की क्रिकेट टीम के पाले में गई.

टी20 वर्ल्‍ड कप में मचाया धमाला

पार्शवी महिला अंडर-19 टी20 विश्‍व कप के माध्‍यम से ही चर्चा में आई थी. वो एक फिरकी गेंदबाज हैं. वो लेग स्पिन में माहिर हैं. श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्‍ड कप मैच में पार्शवी ने पांच गेंदों पर चार विकेट निकालकर सुर्खियां बटोरी थी. इस मैच में पार्शवी ने चार ओवरों में महज पांच रन दिए थे. इन पांच में से भी एक रन वाइड से आया था. उन्‍होंने चार विकेट निकाले. यह सभी विकेट एक ही ओवर में आए.

पूरे टूर्नामेंट की बात की जाए तो पार्शवी ने छह मैचों में 11 विकेट निकाले. वो सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे स्‍थान पर थी. सर्वाधिक 12 विकेट ऑस्‍ट्रेलिया की मैगी क्‍लार्क ने निकाले थे. इसके बाद दूसरे स्‍थान पर 11 विकेट के साथ पार्शवी हैं.

गुजरात के पाले में हार्दिक जैसा धाकड़ क्रिकेटर…ICC रैंकिंग में है नंबर-1…बनी सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी

भूखे चीतों के बीच फंस गए थे हिटमैन…टीम के साथी ने की ऐसी हरकत…मारने के लिए उठा दिया हाथ!

स्‍मृति मंधाना वूमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्‍यादा पैसे कमाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। 3.40 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्‍हें अपनी टीम का हिस्‍सा बनाया।

Tags: Cricket news, Women’s Premier League, Womens Cricket

Source link

Show More
Back to top button