नई दिल्लीस्लाइडरस्वास्थ्य

भारत में तीसरी लहर की आहट: देश में कोरोना संक्रमण के 14 हजार 348 नए मामले, 24 घंटे में 805 की मौत

नई दिल्ली। देश में भारत में कोरोनावायरस के नए मामलों में उतार-चढ़ाव की झड़ी लग गई है. भारत में तीसरी लहर की आशंका और लगातार बढ़ रहे टीकाकरण के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में कई गतिविधियां फिर से शुरू हो गई हैं.

उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw) ने शुक्रवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में 14 हजार 348 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 805 लोगों की कोरोना से मौत हुई. हालांकि इस दौरान 13 हजार 198 लोगों ने संक्रमण से जंग जीत ली और उन्हें छुट्टी दे दी गई. मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल 1 लाख 61 हजार 334 एक्टिव केस हैं.

इसके साथ ही 3 करोड़ 36 लाख 27 हजार 632 डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक 4 लाख 57 हजार 191 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि नए मामले मिलने के बाद कुल सक्रिय मामलों में 345 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई. देश में फिलहाल 3 करोड़ 42 लाख 46 हजार 157 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं अगर टीकाकरण की बात करें तो देश में अब तक 1 अरब 4 करोड़ 82 लाख 66 खुराक दी जा चुकी हैं, जिनमें से 74 लाख 33 हजार 392 खुराक गुरुवार को दी गई.

गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नए मामले
गोवा में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,78,016 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और अब तक इस घातक वायरस से 3,363 मरीजों की मौत हो चुकी है.

अधिकारी ने बताया कि गोवा में 64 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 1,74,216 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि इलाजरत मरीजों की संख्या 437 है. उन्होंने कहा कि गोवा में अब तक 14,60,982 नमूनों की जांच की जा चुकी है. .

दिल्ली में कोरोना के 42 नए मामले, किसी की मौत नहीं
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में सामने आई है.

अक्टूबर में दिल्ली में अब तक कोविड से सिर्फ चार मरीजों की मौत हुई है. पिछले महीने, महामारी से पांच मरीजों की मौत हो गई थी। बुलेटिन के मुताबिक पिछले एक दिन में 45 लोग संक्रमण मुक्त हुए. दिल्ली में अब तक संक्रमण के 14,39,751 मामले सामने आ चुके हैं.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Show More
Back to top button