छत्तीसगढ़स्लाइडर

जिला अस्पताल में CORONA का अटैक: हॉस्पिटल के 5 कर्मचारी मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप

गौरेला पेंड्रा मरवाही। Corona cases increased in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. प्रदेश के बड़े शहरों में प्रशासन कोरोना को लेकर अलर्ट मोड में आ गया है. कोरोना पीड़ितों के मामले तेजी से बढ़े हैं. जिला अस्पताल के 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

वहीं अगर जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही की बात करें तो वर्तमान में कुल 8 कोरोना के सक्रिय मरीज मिले हैं, जिसमें आज कुल 7 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

कोरोना नोडल अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के 5 कर्मचारी कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं गौरेला प्रखंड के गिरवर गांव के दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

वहीं कल एक कोरोना पीड़ित मरीज मरवाही के बगरार गांव का रहने वाला था. जांच के बाद पीड़िता जो कि एक शिक्षिका भी है. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि उन्होंने अपने गृह जनपद से बाहर किसी तरह का आंदोलन नहीं किया है. उसके बावजूद वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में आए लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. सभी लोगों को डॉक्टरों ने होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है. इससे पहले नवंबर 2022 में जिले में कोविड का आखिरी मरीज मिला था.

अस्पतालों में मौसमी बीमारियों से पीड़ित रोगियों की संख्या में भी वृद्धि देखी जा रही है, जिसमें पीड़ित बुखार, गले में खराश, सर्दी, खांसी और बदन दर्द की शिकायत करते हैं.

Show More
Back to top button