ट्रेंडिंगसियासतस्लाइडर

मंत्री जी ये आपकी कैसी भाषा है ? राज्यमंत्री के बिगड़े बोल, कहा- सीता बेहद सुंदर थीं कि सुंदरता के पीछे भगवान राम और रावण पागल थे, देखिए LIVE VIDEO

Controversial statement of Minister of State for Military Welfare Rajendra Gudha on Mata Sita: सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने एक बार फिर विवादित बयान (Rajendra Gudha on Mata Sita) दिया है. इस बार उन्होंने भगवान श्रीराम और माता सीता (Lord Shriram and Mother Sita) को लेकर विवादित टिप्पणी की है. राजेंद्र गुढ़ा ने कहा- ‘सीता बेहद खूबसूरत थीं, भगवान राम और रावत उनकी खूबसूरती के पीछे पागल थे.

मां को याद कर भावुक हुए CM: मंच पर नम हुई बघेल की आंखें, भूपेश बोले- केंद्रीय मंत्रियों के झूठ से परेशान हूं, रमन राज में आंख फोड़वा कांड, नसबंदी कांड और हर चीज में कमीशन खोरी हुई

राजेंद्र गुढ़ा ने खुद की तुलना माता सीता के गुणों से करते हुए आगे कहा कि मेरे गुणों के कारण ही आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट (Chief Minister Ashok Gehlot and Sachin Pilo) मेरे पीछे भाग रहे हैं. राज्य मंत्री गुढ़ा के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

CG CABINET BRIEFING : मानसून सत्र से पहले भूपेश केबिनेट की अहम बैठक, इन महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर

यह वीडियो गुढ़ागौड़जी सीएचसी में डिजिटल एक्सरे मशीन के उद्घाटन समारोह का है, जिसमें गुढ़ा यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि माता सीता की सुंदरता की कल्पना नहीं की जा सकती. उसके आकर्षण के कारण ही श्री राम और रावण जैसे अद्भुत व्यक्ति पागल हो गए थे, उनकी सुंदरता की कल्पना नहीं की जा सकती.

नवा रायपुर में बनेगा देश का सबसे बड़ा थोक बाजार: सभी मूलभूत सुविधाएं रहेंगी, सीएम भूपेश ने अफसरों को कार्ययोजना पर तेजी लाने दिए निर्देश

इसी तरह आजकल गहलोत और पायलट दोनों मेरे पीछे पड़े हैं तो मुझमें भी कुछ तो गुण होंगे. गुढ़ा ने कहा कि आजकल लोग चर्चा कर रहे हैं कि गुढ़ा को इस बार किस पार्टी से टिकट मिलेगा. मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं कि मुझे वोट मेरे काम और चेहरे पर मिलते हैं. किसी पार्टी के सिंबल से नहीं.

CM बघेल कैबिनेट की बैठक: अनुपूरक बजट, नियमितिकरण समेत कई अहम फैसले ले सकती है भूपेश सरकार, जानिए क्या बोले TS सिंहदेव ?

बीजेपी नेता शहजाद ने बोला हमला

राजेंद्र गुढ़ा के इस बयान पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने उन पर हमला बोला है. उन्होंने गुढ़ा के बयान को चौंकाने वाला और अस्वीकार्य बताया. पूनावाला ने ट्वीट कर लिखा- अशोक गहलोत के मंत्री का कहना है कि भगवान राम माता सीता की सुंदरता के पीछे “पागल” थे. यह कांग्रेस का सच्चा हिंदू विरोधी चेहरा है. कांग्रेस को उन्हें बर्खास्त करना चाहिए.

देखिए वीडियो

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Advertisements
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: