छत्तीसगढ़स्लाइडर

Korba: एसईसीएल की मानिकपुर टीम के ठेका श्रमिकों का हुआ सम्मान, कोयला उत्पादन का लक्ष्य पूरा करने पर बढ़ा मान

एसईसीएल की मानिकपुर टीम के ठेका श्रमिकों का हुआ सम्मान।

एसईसीएल की मानिकपुर टीम के ठेका श्रमिकों का हुआ सम्मान।
– फोटो : संवाद

विस्तार

एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की मानिकपुर की टीम ने  वित्तीय वर्ष के शुरुवात में दिए नारे “बहुत हो गया उनचास अबकी बार बावन पचास” को साकार कर लिया है। 15 मार्च को मानिकपुर खान ने पुनः कीर्तिमान स्थापित करते हुए कोयला उत्पादन लक्ष्य 52.50 लाख टन प्राप्त कर लिया है। इस उपलब्धी पर एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक बीएन सिंह के निर्देशानुसार सर्वप्रथम अंतिम पंक्ति के कामगार ठेका श्रमिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मानिकपुर के ठेका श्रमिक सपरिवार शामिल हुए।  

समारोह में उन्होंने कहा कि आप सभी ठेका श्रमिक की मेहनत का ही प्रतिफल है कि हम लक्ष्य हासिल कर सके। आप सभी बधाई के पात्र हैं। वहां उपस्थित ठेका मज़दूरों की पत्नियों एवं परिवार के सदस्यों से समस्याएं पूछी गई। समस्याओं का निराकरण महाप्रबंधक द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक (संचालन) अजय तिवारी ने मानिकपुर की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि ठेका श्रमिक हमारे परिवार के हिस्सा हैं और सुरक्षा की प्रथम प्राथमिकता के साथ कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल करना गर्व की बात है।

   

मानिकपुर माइन ने वित्तीय वर्ष 2014-15 से लगातार नौवें वर्ष में भी कोयला उत्पादन के लक्ष्य को समय पूर्व हासिल किया है। वर्ष 17-18 तक कोयला उत्पादन 35 लाख टन था तथा उसके बाद 49 लाख टन कोयला उत्पादन के लिए पर्यावरण अनुमति मिलने के बाद लगातार चार वर्षों से 49 लाख टन का कोयला उत्पादन हो रहा था। परंतु इस वर्ष 52.50 लाख टन किया गया।

मानिकपुर के उप महाप्रबंधक एचके प्रधान ने सभी ठेका श्रमिकों को बधाई देते हुए कहा कि जब सबसे निचले स्तर के कामगार अपने योगदान के लिए सम्मानित और गौरवान्वित हो तब ऐसे आयोजन नई दिशा की प्रेरणा बनते हैं। कामगारों द्वारा सम्मान लेते हुए पूरे परिवार की खुशी भरे चेहरे मेरी स्मृतियों में हमेशा रहेंगे। आज का दिन मानिकपुर परिवार के लिए खुशियों से भरा है।

मानिकपुर के खान प्रबंधक राजेश कुमार मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि टीम भावना से कार्य करते हुए सभी के सामूहिक प्रयास से ही हमने यह लक्ष्य हासिल किया। महाप्रबंधक एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों यूनियन प्रतिनिधियों ने पहले ठेका श्रमिको को भोजन कराया एवं बच्चों को टॉफी का वितरण किया उसके बाद भोजन किया। मानिकपुर के सभी जेसी सी सदस्य श्रमिक प्रतिनिधि एवं अधिकारी के साथ बड़ी संख्या में ठेका श्रमिक परिवार सहित कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन विनोद सिंह प्रबंधक कार्मिक ने किया।

Source link

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button