छत्तीसगढ़स्लाइडर

अरविंद नेताम ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलें ! बिखर सकते हैं आदिवासी वोटर्स, इस्तीफे में लिखा- आदिवासी अधिकारों के खिलाफ काम कर रही सरकार

Congress senior tribal leader former Union Minister Arvind Netam resigns from Congress: कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा एआईसीसी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को भेज दिया है. अरविन्द नेताम सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक हैं. वह इंदिरा गांधी और नरसिम्हा राव की सरकार में भी मंत्री रहे हैं.

अरविंद नेताम फिलहाल रायपुर में हैं. उन्होंने 9 अगस्त को ही अपना इस्तीफा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पीसीसी चीफ दीपक बैज को भेज दिया था. अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि ”मैं कांग्रेस पार्टी का सक्रिय सदस्य हूं.

5 साल पहले तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर कांग्रेस में वापस आकर मैंने हमेशा अपने अनुभव से पार्टी को मजबूत करने का प्रयास किया, लेकिन प्रदेश नेतृत्व के असहयोगात्मक रवैये के कारण मुझे निराशा हुई.

नेताम ने अपने इस्तीफे में आगे लिखा है कि ”राज्य सरकार राज्य में आदिवासी समाज के लिए बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा प्रदत्त संवैधानिक अधिकारों के विपरीत काम कर रही है.” उन्होंने लिखा कि पेसा एक्ट 1996 में कांग्रेस सरकार ने ग्राम सभा में आदिवासी समुदाय के जल, जंगल और जमीन के अधिकार को खत्म कर दिया है.

ऐसे में यह सरकार आदिवासी विरोधी है, इसलिए मैं विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. केंद्रीय नेतृत्व से मुझे हमेशा मार्गदर्शन और आशीर्वाद मिलता रहा है, इसके लिए मैं पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. पिछले दो दिनों से अरविंद नेताम के कांग्रेस से इस्तीफे की अटकलें चल रही थीं, जिस पर अब मुहर लग गई है.

बता दें कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव में उन्होंने आदिवासी समाज के प्रत्याशी के पक्ष में खुलकर काम किया था, जिसके चलते कांग्रेस ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था.

नेताम ने कहा कि उन्होंने एक हफ्ते के अंदर अपना जवाब दे दिया था, लेकिन छह महीने बाद भी पार्टी ने उन्हें अपने फैसले की जानकारी नहीं दी है. उन्होंने कहा था कि उन्हें पार्टी में रखा जाए या बाहर निकाला जाए, कांग्रेस ने अभी तक यह फैसला नहीं लिया है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button