Congress leader murder with tractor in Balodabazar: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में गुरुवार को एक पूर्व जनपद पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई. कांग्रेस नेता दयाराम जायसवाल (60) सुबह खेतों की ओर टहलने निकले थे। मामला कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम असनींद का है।
Congress leader murder with tractor in Balodabazar: थाना प्रभारी मंजूलता राठौर ने बताया कि दयाराम जायसवाल का शव सड़क किनारे मिला था। घटना के दौरान कांग्रेस नेता की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या खेती के विवाद को लेकर हुई है.
सिर पर गहरा घाव
Congress leader murder with tractor in Balodabazar: पुलिस ने बताया कि दयाराम के सिर पर गहरे घाव के निशान हैं। आरोपी ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. आरोपी रामसागर जयसवाल (55) ने दयाराम को अकेले आते देखा और असनींद और हातोद मार्ग के बीच खेत के पास ट्रैक्टर से टक्कर मार दी, जिससे वह जमीन पर गिर गया।
ट्रैक्टर से कई बार कुचला गया
Congress leader murder with tractor in Balodabazar: इसके बाद उसे कई बार ट्रैक्टर से कुचला गया. इससे पूर्व जनपद पंचायत सदस्य का सिर बुरी तरह कुचल गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
जमीन विवाद में हत्या
जांच में पता चला कि आरोपी रामसागर और दयाराम के बीच गांव के नरेश चौहान की जमीन पर खेती करने को लेकर पिछले 3 साल से विवाद चल रहा था. नरेश चौहान गांव के बाहर रहते हैं और रामसागर उनकी 3 एकड़ जमीन पर ठेके पर खेती करते हैं. नरेश ने रामसागर के भाई के नाम पर एक एग्रीमेंट भी कर रखा है.
खेती को लेकर विवाद था
Congress leader crushed to death by tractor in Balodabazar: इस पर कांग्रेस नेता दयाराम को आपत्ति थी. इस बात को लेकर वह हमेशा रामसागर व उसके परिवार से विवाद करता रहता था. वह उस जमीन पर स्वयं खेती करना चाहता था। जबकि जमीन का मालिक नरेश नहीं चाहता था कि वह खेती करे.
आरोपी रोज-रोज के विवाद से परेशान था
रोज-रोज के विवाद से तंग आकर रामसागर ने दयाराम की हत्या की साजिश रची। उसे पता था कि आरोपी घात लगाकर बैठा है क्योंकि वह रोजाना सुबह की सैर के लिए निकलता है। जैसे ही वह टहलने निकला तो रामसागर ने ट्रैक्टर से कुचलकर दयाराम की हत्या कर दी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS