2 people died in road accident in Pendra: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में शनिवार देर रात तेज रफ्तार ट्रेलर और बाइक की टक्कर हो गई। जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रॉन्ग साइड की ओर से आ रहे बाइक सवार रानी अटारी से रायपुर की ओर कोयला लेकर आ रहे ट्रेलर से टकरा गए। घटना भादी गांव के चौराहे के पास की है।
जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति की पहचान हर्राडीह गांव निवासी मिलन सिंह अरमान (40 वर्ष) के रूप में की गई है, जबकि दूसरे युवक की पहचान की जा रही है। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। जिसे पेंड्रा पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने क्लियर कराया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले में पेंड्रा थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर कोयला लेकर जा रहे ट्रेलर से टकरा गई। बहरहाल घटना की जांच की जा रही है। दूसरे मृतक के बारे में जांच की जा रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जिले में लगातार हादसे हो रहे
बता दें कि पुलिस ने हाल ही में जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान चलाया था।बैठक में कलेक्टर ने कई अहम निर्देश भी दिये थे, इसके बावजूद लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। वहीं तेज रफ्तार वाहनों पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS