डिंडौरी में सड़क पर उतरे कलेक्टर विकास: हाथ जोड़कर नियमों का पालन करने की अपील, बिना हेलमेट वालों को रोकने पुलिसकर्मी तैनात
गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट विद्यालय परिसर से मुख्य बस स्टैंड तक जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई,जहां कलेक्टर विकास मिश्रा भी सड़क पर नजर आये।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने हेलमेट नहीं लगाए हुए वाहन चालकों से हाथ जोड़ कर नियमों का पालन करने की अपील की है। साथ ही अधिकारी कर्मचारियों का कलेक्ट्रेट परिसर में बिना हेलमेट लगाए प्रवेश करने पर रोक लगा दी है।
जागरूकता रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय एसके द्विवेदी, आरपी कुशवाहा, चेतराम अहिरवार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
कलेक्ट्रेट में बिना हेलमेट के प्रवेश पर रोक
कलेक्टर विकास मिश्रा ने कलेक्ट्रेट परिसर में बिना हेलमेट के प्रवेश पर रोक लगा दी है, उन्होनें बिना हेलमेट के बाइक को परिसर में प्रवेश से रोकने के लिए गेट पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए है।
उन्होंने बताया कि शासकीय कर्मचारी अधिकारी हो या फिर कलेक्ट्रेट परिसर में शासकीय कार्य के लिए आने वाले बाइक चालकों को बिना हेलमेट के वाहन सहित प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS