छत्तीसगढ़

कलेक्टर आकाश छिकारा को मिला सम्मान: गरियाबंद में उत्कृष्ट चुनाव संपादन के लिए किए गए सम्मानित, IAS बोले- मेरी टीम की मेहनत लाई रंग

गिरीश जगत, गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में उत्कृष्ट चुनाव संपादन के लिए गरियाबंद जिला के तत्कालीन कलेक्टर आकाश छिकारा सम्मानित किए गए हैं। इस दौरान छिकारा ने कहा कि मेरी टीम की मेहनत रंग लाई है। ये सम्मान टीम को समर्पित है।

दरअसल, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन चुनाव आयोग द्वारा कृषि विश्व विद्यालय रायपुर में आयोजित सम्मान समारोह में गरियाबंद जिले को 2023 के विधान सभा चुनाव में उत्कृष्ट चुनाव संपादन के लिए तत्कालीन कलेक्टर आकाश छिकारा को सम्मानित किया गया।यह सम्मान लोकायुक्त सी पी शर्मा के हाथों दिया गया।

सम्मान मिलने के बाद चर्चा में छिकारा ने इस सम्मान का श्रेय अपनी टीम को दिया। वर्तमान में जांजगीर चांपा के कलेक्टर का पद संभाल रहे छिकारा ने कहा की गरियाबंद जिले की टीम के बिना चुनाव का सफल सम्पादन संभव नही था,यह सम्मान टीम के हर एक साथी को समर्पित है।

85.95 मतदान हुआ था

राज्य में धमतरी के बाद सर्वाधिक मतदान कराने वाला जिला गरियाबंद रहा, यहां 85.95 मतदान हुए।जिले में स्वीप यानी जागरूकता कार्यक्रम बेहतर ढंग से कराया गया,परिणाम स्वरूप मतदाता पुनरीक्षण के लिए मिले कूल 54 हजार आवेदन में से महज डेढ़ माह में 45 हजार आवेदन के निराकरण हुए जो प्रदेश भर के अन्य जिलों की तुलना में सर्वाधिक था।

चुनाव परिणाम के बाद री पोलिंग न कोई दावा आपत्ति का न आना, न ही अदालत तक चुनौती जाने की नौबत बनना भी सफल चुनाव के मापदंड में शामिल था। इन्ही वजह से जिले को राज्य स्तरीय सर्व श्रेष्ठ पुरुस्कार के लिए चयनित किया गया।यह पुरुस्कार सूरजपुर जिले को भी दिया गया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button