छत्तीसगढ़स्लाइडर

काम सायं-सायं, विपक्षी बोलने लगे हैं आएं-बाएं​​​​​: गरियाबंद में CM साय बोले- जनता का कांग्रेस से भरोसा उठ गया, इनका बिगड़ गया मानसिक संतुलन

CM Vishnudev Sai Addressed Chunaavi Sabha For Loksabah Election 2024 In Gariaband: गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को गरियाबंद के गुरुजीभाठा में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया.

CM Vishnudev Sai Addressed Chunaavi Sabha For Loksabah Election 2024 In Gariaband: सीएम साय ने महासमुंद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी को जिताने की अपील की. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार दिन-रात सायं-सायं काम कर रही है, जिसके कारण विपक्ष दाएं-बाएं की बात करने लगा है.

दरअसल, खराब मौसम के बावजूद जब सीएम का हेलीकॉप्टर बैठक लेने के लिए आसमान में उड़ने लगा तो उत्साहित कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और सीएम विष्णुदेव साय की जय-जयकार की. मोदी के खिलाफ कांग्रेस के बिगड़े बोल के सवाल पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, उन्हें अपनी हार साफ नजर आ रही है.

कांग्रेस का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है

CM Vishnudev Sai Addressed Chunaavi Sabha For Loksabah Election 2024 In Gariaband: 2018 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए जनता से लुभावने वादे किए। कांग्रेस ने 5 साल तक सरकार चलाई, लेकिन कोई काम नहीं किया। कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ. 2023 में सत्ता से बाहर होने के बाद कांग्रेस का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार तय दिख रही है.

सीएम ने नारी न्याय योजना पर कटाक्ष किया

नारी न्याय योजना पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि चाहे 1 लाख का फॉर्म भरें या 5 लाख का, जनता का कांग्रेस से भरोसा उठ गया है. जनता ने कांग्रेस को 5 साल देख लिया है. सीएम ने लोकसभा चुनाव में सभी 11 सीटें जीतने का दावा किया.
गीत के दौरान अनुज एवं मंत्री टंक राम ने संबोधित किया

CM Vishnudev Sai Addressed Chunaavi Sabha For Loksabah Election 2024 In Gariaband: सीएम की इस सभा में कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा, विधायक अनुज शर्मा, लोकसभा प्रभारी मोती लाल साहू, गोवर्धन मांझी, डमरूधर पुजारी ने भी सभा को संबोधित किया और बीजेपी प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी के लिए वोट मांगे.

जिला पंचायत सदस्य का भाजपा प्रवेश

CM Vishnudev Sai Addressed Chunaavi Sabha For Loksabah Election 2024 In Gariaband: अनुज शर्मा एवं मंत्री टंक राम वर्मा ने भाषण की शुरूआत गीत के मध्यान्तर से की। सभा को स्थानीय नेताओं ने भी संबोधित किया. समापन से पहले मैनपुर जनपद के कई जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य धनमती यादव ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button