छत्तीसगढ़

CM साय ने नोनी रक्षा रथ को किया रवाना: जशपुर की महिला और बच्चियों को मिलेगी मदद, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

CM Sai flagged off Noni Raksha Rath in Jashpur: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर के बगिया गांव से नोनी रक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जशपुर पुलिस महिलाओं के लिए एक सुरक्षित समाज बनाने के उद्देश्य से इस रथ का संचालन कर रही है, ताकि महिलाओं और लड़कियों से संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके.

CM Sai flagged off Noni Raksha Rath in Jashpur: नोनी रक्षा रथ के लिए हेल्पलाइन नंबर 9479128400 जारी किया गया है, जिसमें महिला पुलिस अधिकारी और कर्मचारी 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे.

मुख्यमंत्री ने श्रमिक वैन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मोबाइल वैन के माध्यम से जशपुर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाकर श्रमिकों का पंजीयन किया जाएगा। इससे अधिक से अधिक श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

कल्याणकारी योजनाओं से लाभ मिलेगा

उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में निवासरत 18 से 59 वर्ष के असंगठित श्रमिकों एवं निर्माण श्रमिकों का पंजीयन श्रमिक वाहन के माध्यम से किया जायेगा। श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा।

29 हजार 537 श्रमिकों का पंजीयन

CM Sai flagged off Noni Raksha Rath in Jashpur: जशपुर जिले में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत 29 हजार 537 श्रमिक तथा छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल के अंतर्गत 29 हजार 728 श्रमिकों का पंजीयन किया गया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button