‘BJP झूठ बोलने में माहिर’: CM बघेल बोले- भाजपा को झूठ बोलने मिलती है ट्रेनिंग, अरुण साव को भी जमकर घेरा
CM Bhupesh Baghel statement : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय दौरे पर अंबिकापुर गए हुए हैं. सीएम बघेल यहां कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन समेत कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. अंबिकापुर रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बीजेपी पर पलटवार किया. सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी झूठ बोलने में माहिर है, इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग मिली हुई है.
केंद्र चावल ले या न ले, हम धान खरीदना बंद नहीं करेंगे
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार एफसीआई के माध्यम से पंजाब और हरियाणा में धान खरीदती है, अगर भाजपा छत्तीसगढ़ की हितैषी है तो यहां भी धान खरीदें. मार्कफेड से लेकर सोसायटी तक सब कुछ राज्य सरकार का है. केंद्र चावल ले या न ले, हम धान खरीदना बंद नहीं करेंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पर निशाना साधते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि एयरपोर्ट पर हमने 45 करोड़ खर्च किए हैं. अब अरुण साव को बिलासपुर में उड़ान भरनी चाहिए. अरुण साव अपने क्षेत्र के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं.
सीएम ने चुनावी तैयारियों को लेकर यह बात कही
वहीं कांग्रेस की चुनावी तैयारियों को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हम 2018 से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. हमने सभी विधानसभाओं का दौरा किया है और सभी मंडलों में कांग्रेस के सम्मेलन भी आयोजित किए हैं. सीएम बघेल ने कहा कि ऐसा कोई विधानसभा नहीं है, जहां हम नहीं गए और अब हम बूथ, जोन और सेक्टर पर फोकस करेंगे.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS