उत्तर प्रदेश। मिर्जापुर के एक निजी स्कूल में शरारत की सजा के तौर पर कक्षा 2 के एक छात्र को प्रधानाध्यापक ने इमारत की छत से पैर पकड़कर उल्टा लटका दिया. सोशल मीडिया पर बच्चे की लटकते फोटो तेजी से वायरल हो रही थी, जिसके बाद जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए मामले में शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
मामला अहरौरा स्थित सद्भावना शिक्षण संस्थान जूनियर हाई स्कूल प्राइवेट स्कूल का है. जहां गुरुवार दोपहर स्कूल में कक्षा दो में पढ़ने वाले सोनू यादव नाम के बच्चे को गोलगप्पे खाते हुए बच्चों के साथ शरारत करने की अजीब सजा मिली.
बच्चे की इस हरकत से नाराज स्कूल के प्राचार्य मनोज विश्वकर्मा ने बच्चे का पैर पकड़कर उसे सजा देने के लिए बिल्डिंग के नीचे उल्टा लटका दिया. जब यह घटना हुई तो आसपास अन्य बच्चे भी थे.
फिर कुचले गए आंदोलनकारी: अब यहां तेज रफ्तार ट्रक ने महिला किसानों को रौंदा, 3 महिलाओं की मौत
इस दौरान शिक्षक ने बच्चे के रोने-चिल्लाने से माफी मांगते हुए बच्चे को छोड़ दिया. इसी बीच किसी ने पूरी घटना की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिसके बाद जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकर ने मामले का संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल मौके पर जाकर मामले की जांच कर मुख्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया.
वहीं, पीड़ित बच्चे के पिता रंजीत यादव का कहना है कि बच्चा गोलगप्पे खाने गया था. वहां वह बच्चों के साथ शरारत कर रहा था. इस पर शिक्षक ने दंड देने के लिए यह सब किया.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें