अनूपपुर में चीतल का शिकार: वन विभाग ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पकाकर खाने की फिराक में थे ग्रामीण

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर (Anuppur) में चीतल का शिकार किया गया है. इस मामले में वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है. विभाग की टीम ने चीतल का शिकार करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
पूरा मामला वन परिक्षेत्र अनूपपुर के खम्हरिया बीट का है, जहां चीतल का शिकार (Chital hunting) किया गया था. आरोपियों ने चीतल का शिकार कर उसके टुकड़े-टुकड़े कर घर में रखे थे, जिसे वन विभाग ने जब्त कर लिया है. वन विभाग ने घटना में प्रयोग कुल्हाड़ी को भी जब्त किया है.
वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर अशोक कुमार निगम ने बताया कि जंगली जानवर चीतल को शिकार के बाद खम्हरिया बीट के निदावन गांव में मनीराम (44 वर्ष) के घर लाया गया था. मुखबिर की सूचना पर चार पैर चीतल, 6 किलो मांस, एक कुल्हाड़ी जब्त की गई है. इस दौरान मनीराम, राम प्रसाद (34 वर्ष) और गोलहाई (34 वर्ष) ग्राम निदानवन निवासी को पकड़ा गया है.
घटना में शामिल एक मुख्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. घटना पर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2, 9, 39, 50 एवं 51 के तहत वन अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय ने पेश किया है. फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
- क्राइम की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक