छत्तीसगढ़स्लाइडर

Balod: बालोद दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मां कर्मा जयंती और आदर्श विवाह कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

विस्तार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को बलौदा बाजार जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे ग्राम दतान में आयोजित संत मां कर्मा जयंती एवं साहू समाज के आदर्श सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। साहू समाज द्वारा यहां सामूहिक विवाह के लिए 25 जोड़ों की शादी की जा रही है।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। शुक्रवार शाम एडिशनल एसपी एवं प्रशासन के आला अधिकारियों ने ग्राम दतान कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एडिशनल एसपी बलोदा बाजार सचिंद्र चौबे ने बताया कि मुख्यमंत्री शाम 4:00 बजे हेलीकॉप्टर से ग्राम दतान पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 200 से अधिक पुलिस जवान तैनात रहेंगे। कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर बनाया गया है। वहां पर भी सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी।

Source link

Show More
Back to top button