मनोरंजन

अलाना पांडे ने शादी के बाद होस्ट की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी, केक और शैम्पेन के साथ मनाया वेडिंग

Alanna Wedding Reception Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अलाना पांडे शादी के बंधन में बंध गई हैं. अलाना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे से मुंबई में ट्रेडिशनल मैरिज की. इस कपल के बिग डे पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटिज भी पहुंचे थे. वहीं अलाना और इवोर की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन से लेकर शादी तक की तमाम तस्वीरें और वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. इन सबके बीच न्यूली वेड अलाना और इवोर की वेडिंग रिसेप्शन की इनसाइड वीडियो भी सामने आ गई है.

अलाना और इवोर के रिसेप्शन की इनसाइड वीडियो आई सामने
अलाना और इवोर ने हिंदू रस्मों-रिवाजों के साथ शादी करने के बाद ग्रैंड रिस्पेशन पार्टी होस्ट की थी. इस दौरान न्यूली वेड कपल ने अपनी शादी का जमकर जश्न बनाया. अलाना और इवोर ने हाथों में हाथ डाले वेन्यू में एंट्री की थी. अलाना सिल्वर कलर की शिमरी टॉप और हाई स्लिट स्कर्ट में काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा और नेकलेस के साथ अपने लुक को कंपलीट किया था. वहीं इवोर ब्लैक ब्लेजर और पैंट के साथ व्हाइट शर्ट पेयर की थी और इसमें वे डैपर लग रहे थे.

अलाना और इवोर ने शैम्पेन केक के साथ सेलिब्रेट की शादी
अलाना और इवोर के रिसेप्शन पार्टी की इनसाइड वीडियो में न्यूली वेड कपल शैम्पेन के साथ अपनी शादी का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. वहीं एक और क्लिप में दोनों 5 मंजिला केक काटते हुए भी नजर आ रहे हैं. एक और तस्वीर में अलाना अपने हसबैंड इवोर को प्यार से हग करते हुए नजर आ रही हैं.


रिसेप्शन पार्टी में इवोर ने दी ‘नाचो नाचो’ पर डांस परफॉर्मेंस
वहीं रिसेप्शन पार्टी के दौरान अलाना के दूल्हे इवोर ने फिल्म ‘आरआरआर’ के ऑस्कर विनिंग सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ के हिंदी वर्जन ‘नाचो नाचो’ पर स्पेशल डांस परफॉर्मेंस से दिल जीत लिया. इस दौरान इवोर गाने के हुक स्टेप करते नजर आए. वहीं अहान पांडे ने भी शाहरुख खान के गाने आई एम द बेस्ट पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी. 

चंकी पांडे की भतीजी हैं अलाना पांडे
अलाना बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी हैं. अलाना मॉडल होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वहीं अलाना के पति इवोर फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर हैं. नवंबर 2021 में अलाना और इवोर की सगाई हुई है. इवोर ने उन्हें मालदीव में प्रपोज किया था और फाइनली इस कपल ने शादी कर ली है.

ये भी पढ़ें:Zwigato Box Office Collection: कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ का पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, ओपनिंग डे की कमाई जानकर लगेगा झटका

Source link

Advertisements
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: