अस्पताल में विलाप करते परिजन।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में मंगलवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। युवक को बचाने के दौरान उसकी मां और चाची भी चपेट में आकर झुलस गए। उन दोनों की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा कपड़े सुखाने के दौरान हुआ है। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कोटमी बाजार निवासी नितिन गुप्ता सोमवार सुबह अपने घर के आंगन में कपड़े सुखा रहा था। इसी दौरान पास से गए बिजली के तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से नितिन जमीन पर गिरा और तड़पने लगा। यह देखकर उसकी मां ममता गुप्ता बचाने के लिए पहुंची तो वह भी करंट की चपेट में आ गईं।
मां-बेटे को जमीन में पड़ा नितिन की चाची रत्ना गुप्ता ने तड़पता देखा तो वह भी बचाने पहुंची और करंट की चपेट में आ गईं। हादसे में नितिन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ममता गुप्ता और रत्ना झुलस गए। आसपास के लोगों की मदद से करंट की सप्लाई बंद कर तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। ममता और रत्ना की हालत गंभीर बनी हुई है।