
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक युवक ने अपनी ही प्रेमिका का सामूहिक दुष्कर्म कराया। आरोपी शादी में चलने का झांसा देकर युवती को साथ ले गया। फिर खेत में बने मचान में बंधक बना लिया। सारी रात उससे दुष्कर्म करता रहा। अगले दिन अपने तीन दोस्तों को बुलाया और उनसे भी दुष्कर्म कराया। फिर जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया। युवती की एफआईआर पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
झांसा देकर अपने खेत में ले जाकर बनाया बंधक
जानकारी के मुताबिक, देवडोबरा गांव निवासी राजेश सोरी (21) की युवती से पुरानी दोस्ती थी। दोनों एक-दूसरे को पसंद भी करते थे। युवती का आरोप है कि राजेश 24 जनवरी की रात उसके घर आया और शादी में चलने के लिए कहा। वहां से दोनों बाइक पर निकले। इसी बीच रास्ते में उसे झांसा देकर गांव में ही अपने खेत में ले गया और वहां मचान पर बंधक बना लिया। इसके बाद आरोपी ने वहां युवती से दुष्कर्म किया।
अगले दिन युवती घर पहुंची और परिजनों को बताया
आरोप है कि अगले दिन राजेश ने अपने तीन दोस्तों नमाजी मंडावी (21), साधु राम सोरी (21) और बंशीलाल कोर्राम (24) को भी बुलाया। इसके बाद फिर से चारों ने युवती ने दुष्कर्म किया। इसके बाद धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे। फिर युवती को वहां से छोड़ दिया। अगले दिन युवती किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को सारी जानकारी दी। वहां से 26 जनवरी को परिजनों के साथ कोतवाली रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची।
एक मकान में छिपे मिले चारों आरोपी
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल और एसडीओपी निमितेश सिंह परिहार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम ने आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इस पर बीच उनके गांव के ही एक मकान में छिपे होने की जानकारी मिली। इस पर सभी को पकड़ लिया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।