सांकेतिक फोटो
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश और ओले गिरने का दौर जारी है। ऐसे में वज्रपात भी हो रहा है। प्रदेश में दो अलग-अलग घटनाओं में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में नौवीं में पढ़ने वाला एक छात्र भी शामिल है। हादसा कबीरधाम और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में हुआ है। कबीरधाम जिले में जहां बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े दो लोग चपेट में आ गए। वहीं जीपीएम में छोटे भाई के जन्मदिन की तैयारी कर रहा छात्र की आकाशीय बिजली गिरने से जान चली गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।