छत्तीसगढ़वीडियो

छत्तीसगढ़ में बारिश के साथ ओले गिरने का VIDEO: 9 से 11 अप्रैल तक येलो अलर्ट, जानिए जिलेवार मौसम का हाल ?

Chhattisgarh Weather IMD Rainfall Alert Photos Update Raipur Durg Bastar Ambikapur: छत्तीसगढ़ के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विभाग ने 9 से 11 अप्रैल तक येलो अलर्ट जारी किया है. रायपुर और आसपास के जिलों में सोमवार रात से बारिश जारी है. मंगलवार सुबह रायपुर में कुछ जगहों पर तेज बारिश और ओले गिरे।

Chhattisgarh Weather IMD Rainfall Alert Photos Update Raipur Durg Bastar Ambikapur: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में 3 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. सोमवार शाम को फिर जोरदार बारिश हुई, जिसके बाद मंगलवार को भी बारिश जारी रही. इससे तापमान में 9 डिग्री की गिरावट आई है।

चिल्फी घाटी में सोमवार को 20 मिनट तक ओले गिरे

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को प्रदेश के सरगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग और रायपुर व दुर्ग संभाग में तेज हवा के साथ बारिश हुई. वहीं, चिल्फी घाटी में सोमवार दोपहर 20 मिनट तक ओले गिरते रहे।

Chhattisgarh Weather IMD Rainfall Alert Photos Update Raipur Durg Bastar Ambikapur: मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को राजनांदगांव (मानपुर) में 30.5 मिमी, बालोद में 24.1 मिमी, धमतरी में 21.9 मिमी, रायपुर के माना में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई.

दिन का तापमान गिरा

सोमवार को रायपुर में 29.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम था. बिलासपुर में दिन का अधिकतम तापमान 10 डिग्री कम रहा. पेंड्रा और अंबिकापुर में भी दिन का तापमान औसत से 8 डिग्री कम दर्ज किया गया है. बारिश, तूफान और तेज हवा के कारण रायपुर समेत बिलासपुर, अंबिकापुर और दुर्ग में रात का तापमान औसत से तीन से चार डिग्री नीचे रहा।

बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई

Chhattisgarh Weather IMD Rainfall Alert Photos Update Raipur Durg Bastar Ambikapur: हल्की बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन बेमौसम बारिश से किसानों की फसल खराब होने की चिंता बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और समुद्र से आ रही नमी के कारण ऐसे बदलाव देखने को मिल रहे हैं. बारिश के कारण राज्य के सभी हिस्सों में दिन के तापमान में गिरावट आई है.

शहरों का तापमान

शहरअधिकतम तापमानसामान्य से अंतर
रायपुर29.5 डिग्री-9 डिग्री
रायपुर (माना)29.1 डिग्री-10 डिग्री
बिलासपुर29.4 डिग्री-10 डिग्री
अंबिकापुर26 डिग्री-10 डिग्री
पेंड्रा28.1 डिग्री-8 डिग्री
राजनांदगांव34 डिग्री
दुर्ग32-7 डिग्री
जगदलपुर33.8 डिग्री-3 डिग्री

 

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button