छत्तीसगढ़स्लाइडर

Urban Body Election 2023: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, होंगे 555 उम्मीदवार, जानिए कब होगी वोटिंग ?

Chhattisgarh Urban Body Election 2023: छत्तीसगढ़ की नगर पालिकाओं और त्रिस्तरीय पंचायतों में रिक्त पदों पर 555 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं. चुनाव प्रक्रिया के तहत 12 जून को नामांकन वापस लेने के बाद अब कुल 555 उम्मीदवार मैदान में हैं. नगर पालिकाओं में पार्षदों के रिक्त 8 पदों के लिए 18 प्रत्याशियों और त्रिस्तरीय पंचायतों की कुल 198 सीटों के लिए 537 प्रत्याशियों के बीच चुनाव होगा.

CG की सियासत में दबे राज ! मंत्री सिंहदेव बोले- भूपेश भाई के व्यवहार में कभी कोई कमी नहीं देखी, जानिए होटल में किस पार्टी से मिलने गए थे बाबा ?

पार्षद चुनाव के लिए 27 जून को मतदान होगा

छत्तीसगढ़ में कुल 9 नगर पालिकाओं में पार्षदों के कुल 9 रिक्त पदों पर चुनाव होना है, जिसमें खोंगापानी नगर पंचायत के पार्षद पद पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति को देखते हुए अब केवल 8 सीटों पर चुनाव होगा. पार्षदों की। इन 8 पार्षद सीटों में से 6 सीटों पर 2-2 प्रत्याशी मैदान में हैं. पार्षद की दो सीटों पर त्रिकोणीय चुनाव होगा.

अनूपपुर में रेत से भरे टैक्टर ने ली जान: बाइक सवार दंपत्ति को कुचला, मां और उसके 8 माह के मासूम की मौत, पति की हालत गंभीर

नगर परिषद चांपा, नगर परिषद खरोरा, तुमगांव, नगर निगम दुर्ग, नगर परिषद अहिवारा एवं बेमेतरा, नगर पंचायत अंबागढ़-चौकी एवं नगर परिषद कोंडागांव के पार्षद के एक रिक्त पद पर मंगलवार 27 जून को सुबह 8 बजे मतदान होगा. शाम 5 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. वोटों की गिनती और नतीजों की घोषणा शुक्रवार 30 जून को होगी.

अनूपपुर कलेक्ट्रेट की दहलीज पर न्याय: जिपं. CEO ओहरिया ने जन सुनवाई में सुनीं 101 आवेदकों की समस्याएं, जानिए पुष्पराजगढ़ में कितने दी जान से मारने की धमकी ?

पार्षद चुनाव के लिए 18 प्रत्याशी मैदान में हैं

ज्ञात हो कि नगर पालिकाओं के रिक्त पार्षद पद के लिए दो जून से नौ जून तक नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे. नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को पूरी की गई थी और नाम वापसी की प्रक्रिया 12 जून को दोपहर 3 बजे तक पूरी कर ली गई थी.

अनूपपुर में सास-बहू के कातिल पर इनाम: जमीन विवाद में बिछा दी लाशें, आक्रोशित ग्रामीणों ने घर में लगाई आग, ADGP ने फरार आरोपी पर रखा 30 हजार का इनाम

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार पार्षदों के रिक्त 9 पदों के लिए कुल 33 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. जांच प्रक्रिया के तहत 2 नामांकन पत्र निरस्त किए गए. 12 प्रत्याशियों द्वारा 12 जून को नाम वापस लेने के बाद अब कुल 18 प्रत्याशी मैदान में होंगे.

53 की उम्र में खूनी इश्क और कत्ल: सब-इंस्पेक्टर ने बिताए हसीन पल, फिर प्यार को दी खौफनाक मौत, पढ़िए महबूब, महबूबा और वारदात

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा

इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों पर चल रही चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन वापस लेने के बाद पंच के 304, सरपंच के 22 और जनपद सदस्य के 2 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति निर्मित हो गई है.

यूनिवर्सिटी में कत्ल और खुदकुशी: पहले लड़का-लड़की मिले गले, फिर विश्वविद्यालय में ठांय-ठांय, पढ़िए खौफनाक स्टोरी

पंच के 144 पद के लिए 361, सरपंच के 50 पद के लिए 166, जनपद सदस्य के 3 पद के लिए 8 और जिला पंचायत सदस्य के रिक्त एक पद के लिए 2 प्रत्याशियों के बीच मंगलवार 27 जून को सुबह सात बजे से मतदान होगा. दोपहर 3 बजे और नतीजे 30 जून को घोषित किए जाएंगे.

इस वार्ड में निर्विरोध जीत की स्थिति है

बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायतों में पंच पद की 161, सरपंच पद की 25 और जिला सदस्य की 2 सीटों पर एक भी नामांकन पत्र नहीं मिला है. इसी तरह मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के खोंगापानी नगर पंचायत के रिक्त वार्ड संख्या 6 के पार्षद पद के लिए कुल 3 नामांकन दाखिल किये गये. नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 02 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र निरस्त होने से यहां निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति निर्मित हो गयी है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button