छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

पिता बार-बार टोकते थे, इसलिए कुल्हाड़ी से काटा गला: दफनाने खोदा गड्ढा, शव उठा नहीं पाया तो घर में ताला लगाकर भागा बेटा

Chhattisgarh Surguja son killed father: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पिता के बार-बार टोकने से नाराज बेटे ने कुल्हाड़ी से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। उसने पिता को दफनाने के लिए गड्ढा भी खोदा, लेकिन शव नहीं उठा सका। इसलिए घर में ताला लगाकर भाग गया। दूसरे बेटे के पहुंचने पर हत्या का खुलासा हुआ। घटना उदयपुर थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, दौलतपुर गांव निवासी दशरथ (56) पत्नी की मौत के बाद अपने बेटे ठाकुर राम (23) के साथ गांव के बाहर जंगल के किनारे बने मकान में रहता था। 4 जून से उसके घर में ताला लगा था। पिता और भाई के नहीं दिखने पर उसका दूसरा बेटा रामसुंदर 5 जून को पिता से मिलने गया। लेकिन ताला लगा देखकर वापस लौट आया।

छत्तीसगढ़ में 2 युवकों की मॉब लिंचिंग: तस्करी के आरोप में 10-12 लड़कों ने पीट-पीटकर हत्या की, यूपी के रहने वाले थे

खाट के नीचे पड़ा मिला शव

6 जून को जब रामसुंदर दोबारा पिता से मिलने गया तो घर में ताला लगा मिला और अंदर से दुर्गंध आ रही थी। उसने इसकी जानकारी अपने भाइयों और गांव वालों को दी। जिसके बाद घर का ताला तोड़ा गया तो दशरथ राम का शव खाट में पड़ा मिला। शव खून से लथपथ कंबल में लिपटा हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर टीआई कुमारी चंद्राकर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। जांच में दशरथ की गर्दन धारदार हथियार से कटी हुई पाई गई। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

छत्तीसगढ़ में हटा आचार संहिता, 3 IAS का तबादला: नीलेश क्षीरसागर कांकेर के नए कलेक्टर, देखिए पूरी आदेश

टोकने से नाराज होकर उसने गला रेत दिया

पुलिस ने तलाशी के दौरान 7 जून को बेटे ठाकुर राम को गिरफ्तार किया। उसने बताया कि उसके पिता उसे बार-बार रोकते थे। इसलिए परेशान होकर उसने कुल्हाड़ी से गला रेत दिया। हत्या के बाद वह घर में ताला लगाकर भाग गया।

छत्तीसगढ़ में नक्सल अटैक का LIVE VIDEO: जवानों के कैंप पर नक्सलियों ने दागे BGL, दोनों तरफ से जमकर हुई फायरिंग

शव को दफनाने के लिए गड्ढा खोदा, उठा नहीं सका

आरोपी ठाकुर राम ने पिता के शव को ठिकाने लगाने के लिए अगले दिन घर के पास गड्ढा खोदा। उसने पिता के शव को उठाने की कोशिश की, लेकिन शव भारी होने के कारण उठा नहीं सका, इसलिए घर में ताला लगाकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button