Chhattisgarh SI recruitment result released after 6 years: छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 975 पदों के लिए 959 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। भर्ती प्रक्रिया 2018 में शुरू हुई थी। पिछले साल अगस्त-सितंबर में इंटरव्यू हुआ था, तब से अभ्यर्थी रिजल्ट के इंतजार में आंदोलन कर रहे थे। चयन सूची पुलिस विभाग की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर जारी कर दी गई है।
एसआई भर्ती 6 साल पहले हुई थी। तब करीब साढ़े 600 पद थे। बाद में 2021 में संशोधित विज्ञापन आया। तब पदों की संख्या बढ़कर 975 हो गई। शारीरिक मापतौल, लिखित परीक्षा के बाद पिछले साल इंटरव्यू हुआ। इसमें 1378 शामिल हुए। फिर मामला कोर्ट पहुंचा।
975 पदों के लिए 1436 दावेदार थे
कोर्ट के निर्देश पर 370 अतिरिक्त पुरुष अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया गया। यह परीक्षा 9 जुलाई 2024 को हुई। इस आधार पर जुलाई में ही 58 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू हुआ। इस तरह 975 पदों के लिए 1436 दावेदार थे।
पुलिस विभाग में सूबेदार, सब इंस्पेक्टर-कैडर और प्लाटून कमांडर भर्ती-2021 के 975 पदों के लिए 959 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
57 सूबेदार, 577 सब इंस्पेक्टर की भर्ती
इसमें सूबेदार के 58 रिक्त पदों के लिए 57, सब इंस्पेक्टर के 577 पदों के लिए 577, सब इंस्पेक्टर (विशेष शाखा) के 69 पदों के लिए 69, प्लाटून कमांडर के 247 पदों के लिए 247, सब इंस्पेक्टर (फिंगरप्रिंट) के 6 पदों के लिए 2, सब इंस्पेक्टर (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के 3 पदों के लिए 1, सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) के 6 पदों के लिए 5, सब इंस्पेक्टर (रेडियो) के 9 पदों के लिए 1 की भर्ती की गई है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS