छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता के साथ 26 लाख की ठगी: रातों-रात करोड़पति बने शिवा साहू ने लगाया चूना, FIR दर्ज

BJP leader Girwar Nirala cheated of Rs 26 lakh: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के बिलाईगढ़ क्षेत्र के भाजपा नेता गिरवर निराला के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिवा साहू ने बीजेपी नेता से 26 लाख रुपये की ठगी की है। भाजपा नेता ने सरसीवा थाना पहुंचकर जालसाज शिवा साहू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की. फिलहाल आरोपी शिवा साहू फरार है।

दरअसल, बिलाईगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बेलमुड़ी के किसान और भाजपा नेता गिरवर निराला का आरोप है कि जनारी कार्यालय रायकोना स्थित शिवा में शिव साहू और उनके अन्य सहयोगियों ने उन्हें हर महीने 30 प्रतिशत ब्याज दिया और 8 महीने तक जमा की गई रकम को दोगुना कर दिया. धोखा दिया। झांसे में आकर उसने 26 लाख रुपये जमा कर दिये।

रकम मांगने पर नहीं लौटाया

जमा करने के 4 माह बाद उन्हें कोई अतिरिक्त राशि नहीं दी गई। इसके बाद बीजेपी नेता ने शिवा साहू को दिए गए 26 लाख रुपये वापस मांगे, लेकिन शिवा साहू और उसके अन्य साथियों ने पैसे नहीं लौटाए. तब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ 26 लाख रुपये की ठगी हुई है। इसके बाद वह सरसींवा थाने पहुंचे और शिवा साहू व उसके अन्य सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।

शिवा साहू के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं

इधर, सरसींवा थाने में शिवा साहू और उसके अन्य साथियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि शिवा साहू के खिलाफ एक के बाद एक दर्ज हो रही एफआईआर पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है. क्योंकि शिवा साहू अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

कौन हैं शिवा साहू

बता दें कि, शिवा साहू छत्तीसगढ़ में रातों-रात करोड़पति बनने का मशहूर नाम है। 2 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की पहली एफआईआर रायकोना गांव के शिव साहू और उसके सहयोगियों के खिलाफ दर्ज की गई थी. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिवा साहू और अन्य आरोपी मिथलेस साहू, जागेश साहू, सूर्यकांत साहू फरार हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button