छत्तीसगढ़देश - विदेश

छत्तीसगढ़ में 63000 शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता: इन गांवों में बांग्लादेशी रिफ्यूजी, जानिए रायपुर में कितने पाकिस्तानी ?

Chhattisgarh Refugees Citizenship Update CAA: सीएए लागू होने से छत्तीसगढ़ के करीब 63 हजार शरणार्थियों को फायदा होगा. ये शरणार्थी 50-60 साल से यहां बसे हुए हैं, लेकिन इनके पास भारतीय नागरिकता नहीं है. सभी शरणार्थी रेजिडेंट परमिट या वीजा के साथ यहां रह रहे हैं। कई लोगों के पास ये दस्तावेज़ भी नहीं हैं.

Chhattisgarh Refugees Citizenship Update CAA: केंद्रीय गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2014 से पहले छत्तीसगढ़ आए 62 हजार 890 लोग बिना नागरिकता के रह रहे हैं. अधिकांश शरणार्थी पाकिस्तानी और बांग्लादेशी हैं। इनमें से ज्यादातर पखांजूर के 133 गांवों में रहते हैं।

Chhattisgarh Refugees Citizenship Update CAA: अकेले रायपुर में 1625 से अधिक पाकिस्तानी शरणार्थी हैं जिनके पास निवासी परमिट और वीजा हैं। 1100 से ज्यादा बांग्लादेशी शरणार्थी ऐसे हैं जिनके पास दस्तावेज नहीं हैं, लेकिन अब वे भी रायपुर के वोटर बन गये हैं.

1979 तक 18,458 शरणार्थी बस्तर में बस गये 

सरकारी आँकड़ों के अनुसार 31 अक्टूबर 1979 तक 18,458 शरणार्थी बस्तर क्षेत्र में बस गये थे। इन शरणार्थियों के लिए सिंचाई, पेयजल आपूर्ति, भूमि सुधार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं, सड़क निर्माण जैसे कई विकास कार्य किये गये।

Chhattisgarh Refugees Citizenship Update CAA: इसी तरह कांकेर के पंखाजूर में भी बांग्लादेशी शरणार्थियों को बसाया गया. इसी तरह रायपुर के माना में 500 से ज्यादा परिवार बसाए गए, जिनकी संख्या अब दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है.

पंखाजूर में बांग्लादेशी शरणार्थियों की सबसे ज्यादा संख्या

पुलिस के मुताबिक रायपुर में 311 से ज्यादा विदेशी नागरिक हैं जो वीजा पर आए हैं. अधिकांश शिक्षा पर आए हैं और कुछ पर्यटक वीजा पर आए हैं। उन्हें एक साल के लिए वीजा दिया जाता है. हर साल वीजा अवधि बढ़ानी पड़ती है, जबकि 1625 लोग रेजिडेंट परमिट पर रह रहे हैं। 2016 में 500 परिवार वीजा पर आए, जिन्होंने परमिट लेकर रहना शुरू कर दिया है। अब नागरिकता लेना चाहते हैं.

पंखाजुर के 295 गांवों में से 133 गांवों में अभी भी बांग्लादेशी शरणार्थी रहते हैं। 2011 की जनगणना के मुताबिक, कांकेर की कुल आबादी 1.71 लाख में से एक लाख लोग बंगाली बोलते हैं। वहीं पंखाजूर शहर की कुल 10,201 लोगों की आबादी में करीब 95 फीसदी बांग्लादेश से आए लोगों की है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button