छत्तीसगढ़मनोरंजनस्लाइडर

‘CM सर गड़बड़ हो गई, गाना भूल गया’: स्टेज पर सिंगर शान का बिगड़ा परफॉर्मेंस, लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों पर बोले- मैं बहुत डरपोक हूं

Chhattisgarh Rajyotsav Singer Shaan Performance: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के पहले दिन बॉलीवुड सिंगर शान ने अपने सुपरहिट गानों से फैंस का दिल जीत लिया. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब शान स्टेज पर परफॉर्म करना ही भूल गए. दरअसल शान स्टेज पर मशहूर छत्तीसगढ़ी गाने चुनूर चुनूर पैरी बाजे पर परफॉर्म कर रहे थे. तभी वो बीच में गाना भूल गए.

इसी बीच जब सीएम साय स्टेज पर पहुंचे तो उन्होंने कहा… सर कुछ गड़बड़ हो गई, जिसके बाद उन्होंने पूरा गाना फिर से गाया. कार्यक्रम से पहले शान ने मीडिया से भी बात की, सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकियां मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं बहुत डरपोक इंसान हूं. मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ. मुझे हमेशा सभी का प्यार मिला है. लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए. हम सब प्रोफेशनल हैं. अगर गलती होती है तो भरपाई भी बनती है. अगर हम इसे निजी मुद्दा बनाकर किसी की जान ले लेते हैं तो ये गलत है. ऐसा नहीं होना चाहिए.

शान की एंट्री रात 10 बजे के बाद हुई

नवा रायपुर में चल रहे राज्योत्सव कार्यक्रम के पहले दिन उद्घाटन कार्यक्रम में देरी होने के कारण शान रात 10.20 बजे मंच पर आए और जोशीले अंदाज में उन्होंने अपने मशहूर गाने… मैं हूं डॉन सॉन्ग से मंच पर शुरुआत की। ओम शांति ओम, चांद सिफारिश, जब से तेरे नैना, ऑल इज वेल जैसे सुपरहिट गानों से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया।

अधिक ब्याज का लालच देकर डॉक्टर ने की 200 करोड़ की ठगी: छत्तीसगढ़ में रिटायर्ड अफसरों-कर्मचारियों, व्यापारियों-डॉक्टरों को बनाया निशाना, BSR में कराया इन्वेस्ट

AI से बने गाने असली आवाज की जगह नहीं ले पाए

शान ने बताया कि अभी तक AI से बने गाने असली गाने और आवाज की जगह नहीं ले पाए हैं। अगर लोग गेमिंग के हिसाब से ऐसा करते हैं तो ठीक है। शान ने बताया कि AI पर कई रिसर्च भी चल रही हैं। लेकिन हम ऐसे कानून बना रहे हैं जहां आवाज का पेटेंट कराया जा सकेगा। अगर कोई आपकी आवाज का इस्तेमाल कर रहा है तो उस कानून के तहत अनुमति लेने के बाद ही ऐसा कर सकता है।

गंदे कमेंट्स पर की बात

शान ने कहा कि कई बार सोशल मीडिया पर गलत कमेंट्स किए जाते हैं। यह एक समस्या है। लेकिन ब्लॉक करने या रिपोर्ट करने से इसका समाधान नहीं होगा। जो लोग गलत टिप्पणी कर रहे हैं, उन्हें संबोधित करना ज़रूरी है। सार्वजनिक मंच पर गलत भाषा का इस्तेमाल करना आपके विकास के लिए बुरा है। इसके लिए मैं कई बार मुखर होकर कहता हूँ कि गलत शब्दों या टिप्पणियों का इस्तेमाल न करें।

अगर आपको कोई बात पसंद नहीं आती है, तो उसे कहने का एक सभ्य तरीका भी हो सकता है। इसके अलावा, आज बोलने की आज़ादी है, लोग जो चाहें कह सकते हैं।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button