छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

पुलिसकर्मी की पिटाई: घायल की मदद करने पहुंची पेट्रोलिंग टीम, तो युवक ने आरक्षक को जड़ा थप्पड़, वर्दी भी फाड़ी

Chhattisgarh Raipur policeman beaten: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क हादसे में घायलों की मदद करने पहुंचे पुलिसकर्मियों की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। यह पूरा मामला नवापारा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव का है।

बताया जा रहा है कि आसपास मौजूद लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार न करने का आरोप लगाया और उन पर हमला कर दिया। हमले में दो पुलिस कांस्टेबल घायल हो गए हैं। आरोपियों ने कॉलर पकड़कर वर्दी भी फाड़ दी।

जानकारी के मुताबिक नवापारा थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल रामरतन साहू ने एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि सोमवार की रात हाईवा से एक अज्ञात व्यक्ति के कुचले जाने की सूचना मिली, जिसके बाद आरक्षक नवीन निर्मलकर और हुलास साहू गश्ती वाहन लेकर मौके पर पहुंचे।

घायल के माथे से खून निकल रहा था

इस दौरान सेमरा गांव में राधेश्याम साहू घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. उसके माथे से खून बह रहा था. पुलिसकर्मी जब राधेश्याम को इलाज के लिए पुलिस जीप में ले गए तो वहां खड़े एनु साहू और गणपत साहू नाराज हो गए। अस्पताल ले जाने से इनकार कर दिया.

आरोपी ने कहा- पहले आरोपी को पकड़ो, फिर इलाज कराओगे

इस दौरान दोनों आरोपी एनु और गणपत ने घायलों को पुलिस जीप से नीचे उतार दिया, फिर वे पुलिसकर्मियों से बहस करने लगे। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि पहले फरार आरोपी को पकड़ें फिर उसका इलाज कराएं। इसके बाद वह धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करने लगा।

कॉलर पकड़कर पीटा, आरोपी फरार हो गए

इस दौरान दोनों ने पुलिसकर्मियों की मुक्कों से पिटाई कर दी। एक आरोपी ने पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ लिया और थप्पड़ भी मारा। इस घटना में नवीन और हुलास के गाल, हाथ और अंगुलियों पर चोटें आईं। इसके अलावा पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी गई है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button