छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

पत्नी की हत्या कर फांसी पर झूला पति: दोनों के बीच होता था विवाद, एक-दूसरे पर नजर रखने घर में लगवाए थे CCTV, अर्थी के सामने बैठकर रोता रहा बेटा

Raipur Husband hanged himself after killing his wife: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लाखे नगर में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज एक घर से दो अर्थियां उठीं, तो बेटा अपने माता-पिता की अर्थी के सामने बैठकर रोता रहा। बेटा निखिल मम्मी, मम्मी, पापा, पापा चिल्लाता रहा। यह देख मोहल्ले के सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। मां और पिता की एक साथ चिता देखकर निखिल बेहोश हो गया। कुछ देर बाद उसे होश आया और वह फिर रोने लगा।

दरअसल, सोमवार को जब निखिल स्कूल से घर पहुंचा, तो घर का दरवाजा बाहर से खुला देखकर अंदर चला गया। वह मां को आवाज लगाते हुए कमरे में चला गया। चूंकि कमरे में अंधेरा था, उसने लाइट जलाई और अपनी माँ को अपने बिस्तर पर देखा। उसने चादर ओढ़ रखी थी। पास में ही पिता फंदे पर लटके हुए थे।

जब अपनी मां को बुलाया और चादर हटाई तो मां का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था। मैं डर गया और वहीं चिल्लाने लगा, तभी पड़ोसी आ गए। उन्होंने बताया कि वे 8 दिन पहले एक रिश्तेदार की शादी से लौटे थे। तभी से माता-पिता के बीच झगड़ा चल रहा है। पापा मम्मी को मारते थे। मां और मुझे तीन दिन पहले थाने आना था, लेकिन नहीं आए। अगर मैं स्कूल न जाता तो मां बच जातीं।

16 साल पहले हुई थी शादी

लाखेनगर के नरेश साहू और मंजू साहू की शादी 16 साल पहले हुई थी। मंजू का मायका महासमुंद में है। इकलौता बेटा निखिल 15 साल का है। नरेश साहू के माता-पिता नहीं हैं। उनका पालन-पोषण उनकी चाची ने किया। नरेश का घर उसकी मौसी के घर के बगल में है।

एक-दूसरे पर नजर रखने के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए

नरेश साहू और उसकी पत्नी मंजू साहू के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। पति-पत्नी एक-दूसरे पर शक करते थे। इसलिए निगरानी के लिए कैमरे लगाए गए। सोमवार सुबह भी दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद उसने पहले अपनी पत्नी को कंबल से ढका और फिर उसका गला घोंट दिया। इसके बाद रॉड से वार करता रहा और खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button