छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में हुआ पहला नॉर्को टेस्ट: अब रायपुर AIIMS में 3 दिन में मिलेगी रिपोर्ट, पहले मुंबई-हैदराबाद जाना पड़ता था

Chhattisgarh Raipur AIIMS Narco Test: गंभीर आपराधिक मामलों में दोषियों का झूठ अब छत्तीसगढ़ में ही नार्को टेस्ट के जरिए पकड़ा जा सकेगा। इसकी शुरुआत राज्य सरकार की फॉरेंसिक साइंस लैब और एम्स के बीच अक्टूबर में हुए एमओयू से हो गई है। रायगढ़ जिले से जुड़े एक मामले में यहां नार्को टेस्ट किया जा चुका है। आने वाले दिनों में कुछ और मामलों में इस तरह की पूछताछ करने की तैयारी की जा रही है।

अभी तक इस तरह की जांच सुविधा नहीं होने के कारण किसी भी गंभीर और संवेदनशील मामलों में पुलिस को नार्को टेस्ट के लिए संदिग्ध को लेकर हैदराबाद, गुजरात या चंडीगढ़ जाना पड़ता था। इसकी जांच प्रक्रिया काफी लंबी होती थी, जिससे मामले की जांच प्रभावित होती थी। जरूरत को देखते हुए अक्टूबर 2023 में राज्य सरकार के एफएसएल के डायरेक्टर राजेश मिश्रा और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की टीम के बीच नार्को टेस्ट को लेकर अनुबंध हुआ।

इस संबंध में सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 27 जुलाई को एम्स के जरिए पहला नाकोएनालिसिस टेस्ट किया गया। यह मामला रायगढ़ जिले के पुंजिपथरा थाने से जुड़ा था। जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद एफएसएल के माध्यम से रिपोर्ट संबंधित थाने को भेज दी गई, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। नार्को टेस्ट फोरेंसिक मेडिसिन एवं टॉक्सिकोलॉजी विभाग ने एनेस्थीसिया, जनरल मेडिसिन एवं इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के सहयोग से पूरा किया। एम्स के कार्यकारी निदेशक अशोक जिंदल ने राज्य प्रशासन की सहायता के लिए इस तरह के टेस्ट शुरू करने की पहल करने के लिए विभिन्न विभागों को बधाई दी।

छत्तीसगढ़ में रिमझिम बारिश और जनदर्शन: समस्याएं लेकर CM हाउस पहुंचे लोग, साय कर रहे ऑन द स्पॉट समाधान

गोधरा कांड में पहली बार टेस्ट

फोरेंसिक मेडिसिन एवं टॉक्सिकोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर कृष्णदत्त चावली ने बताया कि नार्कोसिस का इस्तेमाल संदिग्ध से पूछताछ के लिए किया जाता है, जिसमें व्यक्ति के शरीर में कोई दवा इंजेक्ट की जाती है। भारत में ही वर्ष 2008 में आरुषि हत्याकांड की जांच में इसका इस्तेमाल किया गया था।

सिद्धांत पर आधारित विश्लेषण

डॉ. चावली के अनुसार, नार्को विश्लेषण इस सिद्धांत पर आधारित है कि व्यक्ति झूठ बोलने के लिए अपनी कल्पना या इरादे का इस्तेमाल करता है। इसके लिए पूरी चेतना की जरूरत होती है। अर्धचेतन (ट्रांस) अवस्था में झूठ बोलने की क्षमता खत्म हो जाती है। कुछ दवाइयों के प्रभाव से जिसे टूथ सीरम भी कहते हैं, व्यक्ति शांत और बातूनी हो जाता है और उसके सच बोलने की संभावना बढ़ जाती है। इसका प्रभाव शराब के नशे में खुलकर बोलने वाले व्यक्ति जैसा ही होता है।

छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश: निचली बस्तियों में घुसा बाढ़ का पानी, नाले की समस्या से जूझ रहे लोग

गुमशुदगी का मामला

नार्को टेस्ट में एफएसएल की ओर से प्रमुख भूमिका निभाने वाले डॉ. हरमिंदर सिंह भावरा ने बताया कि मामला रायगढ़ जिले के पुंजिपथरा के गुमशुदा व्यक्ति से जुड़ा था। संदिग्ध की सीडीआर के आधार पर संबंधित पुलिस ने उसे पकड़कर उसका नार्को टेस्ट कराया। इसके पहले फिजियोलॉजिकल टेस्ट कराया गया। मेडिकल फिटनेस प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसके नार्को टेस्ट की प्रक्रिया पूरी की गई।

अब जानिए क्या है नार्को टेस्ट, जो लाता है सच सामने

शातिर क्रिमिनल खुद को बचाने के लिए अक्सर झूठी कहानी बनाता है। पुलिस को गुमराह करते हैं। इनसे सच उगलवाने के लिए नार्को टेस्ट किया जाता है। नार्को टेस्ट में साइकोएस्टिव दवाई दी जाती है। जिसे ट्रुथ ड्रग भी कहते हैं। जैसे- सोडियम पेंटोथल, स्कोपोलामाइन और सोडियम अमाइटल।

सोडियम पेंटोथल कम समय में तेजी से काम करने वाला एनेस्थेटिक ड्रग है। इसका इस्तेमाल सर्जरी के दौरान बेहोश करने में सबसे ज्यादा होता है। ये केमिकल जैसे ही नसों में उतरता है, शख्स बेहोशी में चला जाता है। बेहोशी से उठने के बाद भी आरोपी को पूरा होश नहीं रहता।

दावा है कि, इस हालत में आरोपी जानबूझकर कहानी नहीं गढ़ सकता, इसलिए सच बोलता है। नार्को टेस्ट में जो ड्रग दिया जाता है, वो बेहद खतरनाक होता है। जरा सी चूक से मौत भी हो सकती है या आरोपी कोमा में भी जा सकता है। यही वजह है कि नार्को टेस्ट से पहले आरोपी की मेडिकल जांच की जाती है।

इनका नहीं होता नार्को टेस्ट

अगर आरोपी को मनोवैज्ञानिक, आर्गन से जुड़ी या कैंसर जैसी कोई बड़ी बीमारी है, तो उसका नार्को टेस्ट नहीं किया जाता। नार्को टेस्ट अस्पताल में इसलिए कराया जाता है, ताकि कुछ गड़बड़ होने पर इमरजेंसी की स्थिति में तत्काल इलाज किया जा सके। व्यक्ति की सेहत, उम्र और जेंडर के हिसाब से नार्को टेस्ट की दवाइयां दी जाती है।

इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….

इसे भी पढ़ें-  Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button