Chhattisgarh Raipur ABVP-NSUI workers fight VIDEO: छत्तीसगढ़ के रायपुर के साइंस कॉलेज में ABVP और NSUI कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। उन्होंने एक-दूसरे की शर्ट भी फाड़ दी। बताया जा रहा है कि यह मारपीट ABVP के सदस्यता अभियान के दौरान हुई। ABVP की शिकायत पर NSUI कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है।
मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे ABVP कार्यकर्ता साइंस कॉलेज पहुंचे। वे छात्रों से बात कर रहे थे और सदस्यता अभियान चला रहे थे। NSUI कार्यकर्ताओं ने अभियान का विरोध किया। उनका आरोप था कि सदस्यता अभियान के नाम पर छात्रों से वसूली की जा रही है। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।
उन्होंने एक-दूसरे की शर्ट फाड़ने तक मारपीट की
इस दौरान कुछ ही मिनटों में कहासुनी हाथापाई में बदल गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें करीब 12-13 लड़के एक-दूसरे को घेरकर पीट रहे हैं। मारपीट में दो-तीन लड़कों की शर्ट भी बुरी तरह फट गई। कुछ लड़कों के हाथ-पैर में भी चोटें आई हैं।
एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप
एबीवीपी रायपुर महानगर के सहमंत्री सुजल गुप्ता ने बताया कि हमारे कार्यकर्ता सदस्यता अभियान के लिए छात्रों से शांतिपूर्वक बात कर रहे थे। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी की। हमने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। हमने भी उनकी गुंडागर्दी का कड़ा जवाब दिया है।
मारपीट की और थाने में फर्जी एफआईआर दर्ज करवा दी- एनएसयूआई
मारपीट को लेकर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शांतनु झा ने बताया कि एबीवीपी कार्यकर्ता कॉलेज में छात्रों को जबरन संगठन का सदस्य बना रहे थे। सदस्यता के नाम पर पैसे ऐंठ रहे थे। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। इसके बाद उन्होंने मारपीट की और थाने में फर्जी एफआईआर दर्ज करवा दी। हम इसका विरोध करते हैं। प्रशासन आरोपियों का साथ दे रहा है।
देर रात तक थाने में हंगामा
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर एफआईआर की खबर मिलते ही एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंच गए। थाने के बाहर रात 1 बजे तक हंगामा चलता रहा। इस दौरान एएसपी, सीएसपी और करीब 4 थानों के टीआई मौजूद रहे। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई।
सरकारी दबाव में एकतरफा कार्रवाई- एनएसयूआई
नीरज पांडे ने कहा कि एबीवीपी की शिकायत पर पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की है। जब हमारे घायल कार्यकर्ताओं ने शिकायत की तो उन्हें सिर्फ जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। यह सरकार के दबाव में एकतरफा कार्रवाई है।
जांच के बाद निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी
रायपुर पश्चिम एएसपी दौलत राम पोर्ते ने कहा कि मामले में एक पक्ष की शिकायत की जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दूसरे पक्ष ने भी हमें शिकायत दी है। जांच के बाद उस पर भी निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS