हनीट्रैप में फंसे अफसर, 25 लाख मांगे: रशियन बताकर ठेकेदार ने महिला से मिलवाया, वीडियो बनाकर कर रहा ब्लैकमेलिंग
MP Bhopal BHEL officer trapped in honeytrap: मध्यप्रदेश के भोपाल में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के वरिष्ठ अधिकारी को एक ठेकेदार ने हनीट्रैप में फंसा लिया। साजिश के तहत अधिकारी को दो महिलाओं से मिलवाया। वह उन्हें एक होटल में ले गया और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसका वीडियो भी बना लिया। वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर 25 लाख रुपए मांगे।
दो किस्तों में ढाई लाख रुपए भी ले लिए। परेशान होकर मंगलवार को गोविंदपुरा थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है। वारदात 4 अगस्त से 30 अगस्त के बीच हुई।
पुलिस ने बताया कि गोविंदपुरा इलाके में भेल के वरिष्ठ अधिकारी रहते हैं। साकेत नगर निवासी ठेकेदार शशांक वर्मा भेल और पीडब्ल्यूडी में स्क्रैप का ठेका लेता है। इसी सिलसिले में वह उनसे मिलने आता था। आरोपी अधिकारी को पार्टियों में बुलाने लगा। एक पार्टी के दौरान ठेकेदार ने अधिकारी की मुलाकात दो महिलाओं से कराई। उसने एक महिला से नंबर भी एक्सचेंज किए।
बाद में उसने भरोसा दिलाया कि महिला भरोसेमंद है। अगर अधिकारी महिला से संबंध बनाता है तो वह इसे गोपनीय रखेगी। 4 अगस्त को शशांक ने खुद ही होटल में एक कमरे का इंतजाम किया। महिला को यहां भेजा। शशांक ने कमरे में पहले से ही खुफिया कैमरे लगा रखे थे। उसने इसमें निजी पलों के वीडियो रिकॉर्ड किए।
प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला: MP में देर रात प्रेमिका से मिलने आया था, परिजनों ने कर दी हत्या
कमरे में पहले से ही वीडियो रिकॉर्डिंग का सेटअप था
आरोपी ने योजना के तहत अधिकारी से एक अन्य महिला को रूसी बताकर मिलवाया। महिला ने भी अधिकारी को अपने जाल में फंसा लिया। इस बार भी आरोपी ने खुद ही होटल में कमरे का इंतजाम किया। पहले की तरह कमरे में खुफिया कैमरे लगे थे। यहां एक बार फिर महिला और शिकायतकर्ता के अश्लील वीडियो बनाए गए।
वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया
14 अगस्त को शशांक ने अधिकारी को वीडियो और फोटो दिखाए और 25 लाख रुपए मांगे। अधिकारी ने इतने पैसे न होने की वजह से मांग मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने धमकी दी और कहा- अगर मांग पूरी नहीं हुई तो वह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा। इसके बाद आरोपी ने कहा कि वह किश्तों में पैसे देगा।
उसने पहली किश्त के तौर पर 1 लाख रुपए नकद लिए। उसने एक बार फिर 50 हजार रुपए ले लिए। 30 अगस्त को आरोपी ने पांच लाख रुपए मांगे। वह अधिकारी को कार से जबलपुर भी ले गया। यहां एक लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर भी किए। शेष 22.50 लाख रुपए 10 दिन में देने की शर्त पर उसे जबलपुर से छोड़ा गया। इसके बाद अधिकारी ने भोपाल आकर पुलिस से शिकायत की।
पुलिस ने कहा- महिलाओं की तलाश की जारी
डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने बताया कि पीड़ित भेल अधिकारी की शिकायत पर आरोपी ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक को भी हिरासत में ले लिया गया है। गिरोह की दो अन्य महिलाओं की तलाश की जा रही है। फिलहाल दोनों महिलाओं में से किसी के भी विदेशी होने का कोई सबूत नहीं मिला है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS