खेलछत्तीसगढ़स्लाइडर

IPL की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में होगा CPL: सुरेश रैना बनाए गए ब्रांड एंबेसडर, राज्य के खिलाड़ियों की लगेगी बोली

Chhattisgarh Premier League former cricketer Suresh Raina brand ambassador: मशहूर पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना रविवार को रायपुर पहुंचे. राजधानी में उन्होंने डिप्टी सीएम अरुण साव से मुलाकात की. रैना को छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इसकी तैयारी और आयोजन को लेकर उन्होंने साव से चर्चा की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने धोनी के बारे में कहा कि माही अगले साल फिर से आईपीएल खेलते नजर आएंगे.

उन्होंने डिप्टी सीएम के साथ-साथ खेल संघ के पदाधिकारियों से भी चर्चा की. उन्होंने यह भी बताया कि वह छत्तीसगढ़ में होने जा रहे एक खास कार्यक्रम से जुड़े हैं. इसके तहत रायपुर में प्रोफेशनल क्रिकेट स्पर्धाएं होंगी और प्रदेश के खिलाड़ियों को अच्छा मंच मिलेगा।

राज्य के खिलाड़ियों की लगेगी बोली

दरअसल, सामाजिक और व्यापारिक संगठन मिलकर आईपीएल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन कर रहे हैं. इसके मैच 7 जून से रायपुर में होंगे. 6 टीमों के बीच 18 मुकाबले होंगे। प्रदेश स्तर के खिलाड़ियों की बोली लगेगी। रैना इस कार्यक्रम की औपचारिक जानकारी देने के लिए ही अरुण साव के बंगले पर पहुंचे थे.

इस कारण क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत खुद ही टूर्नामेंट कराने का फैसला किया। सीरीज में कुल 6 टीमें बस्तर बाइसन, बिलासपुर बुल्स, रायगढ़ लायन्स, रायपुर रायनोज, राजनांदगांव पैंथर और सरगुजा टाइगर्स की टीम शामिल है। इसमें विजेता टीम को 31 लाख और उपविजेता टीम को 21 लाख रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी।

अमनदीप रायपुर कप्तान, सोनी स्पोर्ट्स पर प्रसारण

16 जून तक आयोजित सीसीपीएल में रायपुर रायनोज की कमान छत्तीसगढ़ के सीनियर क्रिकेटर अमनदीप खरे को दी गई है। वहीं, बिलासपुर बुल्स में आईपीएल में झंडा गाड़ चुके शशांक सिंह कप्तानी करते नजर आएंगे। राजनांदगांव पैंथर के कप्तान अजय मंडल होंगे। इनके अलावा बस्तर बाइसन के कप्तान शशांक सिंह, रायगढ़ लायन के कप्तान शुभम अग्रवाल और सरगुजा टाइगर्स की कप्तानी आशुतोष सिंह को दी गई है। इस पूरी सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स में होगा।

कोहली और धोनी के बारे में कहा..

मीडिया से बात करते हुए सुरेश रैना ने कहा कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग शुरू होने वाला है. मैं क्रिकेट लीग की तैयारी के लिए रायपुर आया हूं। इस लीग के जरिए छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को बढ़ावा देने की कोशिश की जाएगी.

आरसीबी से हार के बाद सीएसके के आईपीएल से बाहर होने पर रैना ने कहा कि सीएसके के पास 5 ट्रॉफी हैं, अब विराट कोहली को भी क्वालिफाई करना चाहिए. कोहली भारत के उभरते सितारे हैं और आप महेंद्र सिंह धोनी को अगले साल फिर से आईपीएल खेलते हुए देखेंगे.

आयोजकों का कहना है कि देश के ज्यादातर राज्य अपने स्तर पर टी20 लीग का आयोजन करते रहे हैं. इससे उन्हें काफी फायदा हुआ है. उनके खिलाड़ी आईपीएल समेत कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी नजर आते हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग से हमारे खिलाड़ियों को भी फायदा होगा. मैच के दौरान टीम फ्रेंचाइजी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर सकती हैं।

रैना ने भारत के लिए 226 वनडे मैच खेले

सीपीएल के ब्रांड एंबेसडर सुरेश रैना ने भारत के लिए 226 वनडे मैच खेले हैं। साथ ही 78 टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट मैच भी खेले हैं. उनके नाम 205 आईपीएल मैचों में 5528 रन भी हैं। माना जा रहा है कि उनके छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग में शामिल होने से युवा प्रतिभाओं को काफी मदद मिलेगी.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button