Chhattisgarh Politics: दुर्ग। भिलाई नगर निगम की आम सभा की बजट बैठक 31 मार्च को भिलाई नगर निगम के सभाकक्ष में हुई, जिसमें वार्ड के सभी 70 पार्षद एवं एल्डरमैन सहित भिलाई नगर निगम के सभी आला अधिकारी उपस्थित थे. लेकिन, चल रही आम सभा और बजट भाषण के बीच बीजेपी के 8 पार्षदों ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. अब उनकी सदस्यता खतरे में है।
किस बात का विरोध कर रहे थे
दरअसल, मेयर ने होली व रामनवमी पर सभी पार्षदों को उपहार स्वरुप मिक्सर बांटे थे. ये मिक्सर जूसर ग्राइंडर नगरसेवकों के घरों तक पहुंचाए गए। भाजपा के नेता प्रतिपक्ष सहित करीब 8 पार्षदों ने आपत्ति जताते हुए महासभा की बैठक में महापौर द्वारा भेंट स्वरूप भेजे गए मिक्सर ग्राइंडर को लहराते हुए वापस करने की बात कहने लगे.
पार्षद जा सकते हैं
इस मामले में सभापति ने कहा कि भाजपा के 8 पार्षदों ने सदन की मर्यादा का अपमान किया है. उन्होंने इस संबंध में संभागायुक्त को पत्र भी लिखा है. अगर आयुक्त ने कार्रवाई की तो सभी 8 पार्षदों का पार्षद भी जा सकता है.
अध्यक्ष गिरवर बंटी साहू ने बताया कि नगर निगम अधिनियम 1956 की धारा 19 के तहत कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है. इसे निगम आयुक्त के माध्यम से दुर्ग संभाग के आयुक्त को भेजा गया है. संभागायुक्त करेंगे मामले की सुनवाई, पार्षद दोषी पाए गए तो उनकी बर्खास्तगी तय.
मेयर ने कहा गिफ्ट लौटा दो
मामले पर भिलाई नगर निगम के मेयर नीरज पाल का कहना है कि यह सामान्य प्रक्रिया है. मेयर होने के नाते मैंने सभी को तोहफे भेजे थे, जिसे पसन्द न हो वह वापस कर दें.