छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

पेंड्रा में महिलाएं आपस में भिड़ी, VIDEO: मितानिन के घर में घुसकर कहा- घर खाली करो, मना करने पर बाल खींचे, चप्पलों से पीटा

Chhattisgarh Pendra land dispute women clashed VIDEO: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई। कुछ महिलाएं मितानिन के घर में घुस गईं और घर खाली करने को कहा, मना करने पर विवाद बढ़ गया और दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामला भी दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, गौरेला के लालपुर गांव में मितानिन रीता राठौर और उनका परिवार रहता है। मितानिन बचरवार गांव में पदस्थ हैं। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाली महिलाएं भी दूर की रिश्तेदार हैं और मकान को लेकर विवाद चल रहा है।

रिश्वत लेते रंगे हाथों 2 अफसर गिरफ्तार: छत्तीसगढ़ में रिटायर्ड कर्मचारी से मांगी थी 10 हजार की रिश्वत, ACB ने धर दबोचा

घर में घुसकर सामान फेंका

शिकायत के मुताबिक, 8 सितंबर को शाम 4 बजे मितानिन रीता राठौर अपने भतीजे राजकमल के साथ होटल में बैठी थीं। वहीं, घर में उनका बेटा नरोत्तम, बहू सीता राठौर और 3 पोतियां थीं। इस दौरान पास में रहने वाली गुलाबा बाई, उमा बाई, पुतली बाई और सल्लू राठौर मौजूद थे।

सभी लोग मितानिन की बहू सीता बाई को घर खाली करने के लिए कहते हैं। इस दौरान महिलाएं पहले घर में रखे सामान को इधर-उधर फेंकती हैं। जब मितानिन की बहू सामान नीचे फेंकने से मना करती है तो गुलाबा बाई और उसके साथ आए लोग गाली-गलौज करने लगते हैं।

दिनदहाड़े 5 करोड़ के गहनों की लूट: छत्तीसगढ़ के ज्वेलरी शॉप में घुसे बाइक सवार 3 बदमाश, कट्टे से हमला कर ले भागे सोने-चांदी के जेवरात

जान से मारने की धमकी दी

महिलाएं मितानिन की बहू के बाल खींचने लगती हैं और उसे पीटना शुरू कर देती हैं। मारपीट की आवाज सुनकर मितानिन भी घर पहुंच जाती है। इसके बाद महिलाएं मितानिन को भी पीटना शुरू कर देती हैं और घर से निकल जाने को कहती हैं।

बीच-बचाव करने आए बच्चों को भी महिलाओं ने जान से मारने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़िता के दूर के रिश्तेदार हैं और उनके बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। विवाद को लेकर पहले पंचायत भी हुई थी, लेकिन विवाद नहीं सुलझा। मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद अब मामला थाने पहुंच गया है।

दिनदहाड़े 5 करोड़ के गहनों की लूट: छत्तीसगढ़ के ज्वेलरी शॉप में घुसे बाइक सवार 3 बदमाश, कट्टे से हमला कर ले भागे सोने-चांदी के जेवरात

बस स्टैंड पर होटल चलाता है बेटा

गौरेला थाने में पांच नामजद आरोपियों व अन्य के खिलाफ बीएनएस एक्ट की 6 अलग-अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। बचरवार गांव की मितानिन रीता राठौर अपने बेटे नरोत्तम राठौर के घर लालपुर आई हुई थी। मितानिन का बेटा गौरेला के लालपुर स्थित बस स्टैंड पर होटल चलाता है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button