छत्तीसगढ़स्लाइडर

अमित शाह के दौरे का विरोध: नक्सलियों ने ग्रामीणों के साथ निकाली रैली; CRPF के स्थापना दिवस पर आ रहे हैं सुकमा

विस्तार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर नक्सलियों ने विरोध शुरू कर दिया है। सुकमा के एक गांव में ऑटोमैटिक हथियारों से लैस नक्सलियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रैली निकाली और पर्चे बांटे। नक्सलियों ने आरोप लगाया कि कॉरपोरेट कंपनियों के साथ मिलकर गृहमंत्री शाह एक बार फिर बस्तर में हवाई बमबारी की योजना बनाने के लिए आ रहे हैं। नक्सलियों ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की फासीवादी नीतियों की भूपेश बघेल मदद कर रहे हैं।

पुलिस कैंप लगाकर किए जा रहे हवाई हमले

सुकमा के अति नक्सल प्रभावित वाले एतराजपाड़ इलाके में नक्सलियों ने सभा बुलाई थी। इस सभा में हथियाबंद नक्सलियों के साथ ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। नक्सलियों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विरोध करते हुए कॉरपोरेट कंपनियों को भगाने की बात कही है। इस दौरान हुई जनसभा में नक्सलियों ने कहा कि, केंद्र की सरकार कॉरपोरेट कंपनियों की एजेंट बनकर काम कर रही है। हजारों की संख्या में पुलिस कैंप लगाकर हवाई बमबारी की जा रही है। 

हवाई हमलों के चलते ग्रामीणों में डर

बताया जा रहा है कि 4-5 दिन पहले नक्सलियों ने इस जनसभा का आयोजन किया था। इस दौरान रैली भी निकाली। नक्सलियों ने इसका वीडियो और पर्चा भी जारी किया है। नक्सलियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता की ओर से कहा गया है कि, गर्मी का सीजन आ गया है। अब एक बार फिर बस्तर में बमबारी करने की प्लानिंग करने अमित शाह आ रहे हैं। ग्रामीण जंगल में वनोपज लेने जाने से डर रहे हैं। डर है कि कहीं बस्तर के जंगलों में ड्रोन और हेलिकॉप्टर से उनपर हमला न हो जाए। 

25 मार्च को प्रस्तावित है केंद्रीय गृहमंत्री का दौरा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा 25 मार्च को प्रस्तावित है। वह बस्तर संभाग के सुकमा में होने वाले सीआरपीएफ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ के हर स्थापना दिवस कार्यक्रम में शाह जाते हैं। इस बार यह बस्तर में हो रहा है। पहले गृहमंत्री का दौरा 18 मार्च को होना था, लेकिन नक्सली हमलों को देखते हुए तारीख बढ़ा दी गई। दिल्ली से बाइक पर चलीं सीआरपीएफ की महिला कमांडो भी 25 मार्च को ही बस्तर पहुंच रही हैं। 

Source link

Show More
Back to top button