अमित शाह के दौरे से पहले नक्सली शांति-वार्ता को तैयार: सेंट्रल कमेटी ने कहा- 15 महीने में 400 साथियों को मारा, ऑपरेशन रोकें हम कर देंगे युद्धविराम

Chhattisgarh Naxalite Central Committee ready for peace talks: नक्सली केंद्र और राज्य सरकार से शांति वार्ता करने को राजी हो गए हैं। नक्सली केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने एक पर्चा जारी किया है। अभय ने कहा कि पिछले 15 महीनों में उनके 400 साथी मारे गए हैं। अगर राज्य और केंद्र सरकार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन बंद कर दे तो हम शांति वार्ता के लिए तैयार हैं। बता दें कि 5 अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर दौरे पर रहेंगे।
नक्सली नेता अभय ने तेलुगु भाषा में एक पर्चा जारी किया है। जिसमें लिखा है कि 24 मार्च को हैदराबाद में संगठन की बैठक हुई थी। जिसमें चर्चा हुई कि बिना किसी शर्त के शांति वार्ता के लिए आगे आएं और बातचीत के बाद युद्ध विराम की घोषणा करें। अभय के पर्चे में लिखा है कि छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने शांति वार्ता के लिए पहल की थी।
जानिए और क्या लिखा है पर्चे में?
पर्चे में लिखा है कि जब हमारे दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्य और माओवादी संगठन विकल्प के प्रतिनिधि ने शांति वार्ता के लिए अपनी शर्त रखी थी कि जवानों को सिर्फ कैंप तक ही रखा जाए। ऑपरेशन बंद कर दिया जाए। जिसके बाद बातचीत होगी। इन परिस्थितियों का जवाब दिए बिना लगातार ऑपरेशन चलाए गए।
पिछले 15 महीनों में पीएलजीए के विभिन्न स्तरों के हमारे 400 से अधिक नेता, कमांडर, लड़ाके मारे गए। सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार कर जेल में डाला गया है। ऐसे में अब जनता के हित में हम सरकार से शांति वार्ता के लिए तैयार हैं। नक्सली नेता अभय ने कहा कि इस अवसर पर हम केंद्र और राज्य सरकार के सामने शांति वार्ता के लिए सकारात्मक माहौल बनाने का प्रस्ताव रख रहे हैं।
इसके लिए हमारा प्रस्ताव है कि केंद्र और राज्य सरकारें छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र (गढ़चिरौली), ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में ऑपरेशन कगार के नाम पर हो रही हत्याओं और नरसंहारों को रोकें। नए सशस्त्र बल शिविरों की स्थापना को रोकें। अगर केंद्र और राज्य सरकारें इन प्रस्तावों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देती हैं, तो हम तुरंत युद्ध विराम की घोषणा करेंगे।
शाह का दावा- 2026 तक खत्म कर देंगे नक्सलवाद
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगस्त 2024 और दिसंबर 2024 को छत्तीसगढ़ के रायपुर और जगदलपुर आए थे। वे यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग मंच से नक्सलियों को चेताते हुए कहा था कि हथियार डाल दों। हिंसा करोगे तो हमारे जवान निपटेंगे।
वहीं, उन्होंने एक डेडलाइन भी जारी की थी कि 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। शाह की डेडलाइन जारी करने के बाद से बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन काफी तेज हो गए हैं।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS