Chhattisgarh Murder Case; Husband Kills Neighbour | Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पति ने अपने पड़ोसी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी, क्योंकि उसकी पत्नी पर उसकी नियत ख़राब थी। हत्या के बाद आरोपी शव के पास ही बैठा रहा। उसने कहा कि उन्हें हत्या का कोई अफसोस नहीं है। घटना उतई थाना क्षेत्र के ग्राम महकाकला की है।
जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है। महकाकला गांव में सुनील कुर्रे (35) अपने परिवार के साथ रहता है। उनके घर के पास ही कामेश्वर मार्कंडेय (36) भी रहते थे। सुनील को शक था कि कामेश्वर उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता है।
रात को मिलने के लिए बुलाया
जिसके चलते रविवार रात को उसने उसे खेत के पास बुलाया। बार-बार मना करने के बाद भी वह पत्नी से बात करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर सुनील ने कामेश्वर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी शव के पास बैठा रहा
कामेश्वर की हत्या करने के बाद आरोपी शव के पास ही बैठा रहा। सूचना मिलने पर एसीसीयू प्रभारी कपिल देव पांडे, एसडीओपी देवांश राठौर और डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद सुनील कुर्रे को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
फोन पर रिकॉर्डिंग सुनकर बनाया प्लान
पुलिस पूछताछ में आरोपी सुनील ने बताया कि कामेश्वर उसकी पत्नी से बात करता था। दोनों को कई बार समझाया, लेकिन वे नहीं माने और बातचीत करते रहे। उन्होंने पिछले हफ्ते अपनी पत्नी से फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग सुनी थी. उसने कामेश्वर की हत्या की योजना बनाई। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS