Chhattisgarh Mungeli SP Who Is IPS Bhojram Patel: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के बाद मुंगेली एसपी को हटा दिया गया है। गृह विभाग ने आईपीएस गिरिजा शंकर जायसवाल (बैच-2010) को पुलिस मुख्यालय भेजा है।
Chhattisgarh Mungeli SP Who Is IPS Bhojram Patel: उनकी जगह 15वीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में पदस्थ भोजराम पटेल को मुंगेली पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। भोजराम पटेल 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
15 अगस्त को उड़ा नहीं कबूतर, 14 को आ गया लेटर
Chhattisgarh Mungeli SP Who Is IPS Bhojram Patel: एसएसपी गिरिजा शंकर जायसवाल कबूतर प्रकरण के कारण भी चर्चा में आए थे। 15 अगस्त को परेड कार्यक्रम में कबूतर नहीं उड़ पाया था। जिसके बाद एसएसपी ने जिम्मेदार व्यक्तियों पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा था, जिसमें समन्वय का अभाव देखने को मिला था।
ED में भी था भोजराम पटेल का नाम
Chhattisgarh Mungeli SP Who Is IPS Bhojram Patel: अवैध कोल परिवहन मामले में जेल में बंद आरोपी सूर्यकांत तिवारी के करीबी होने और चैट के आधार पर ईडी ने आईपीएस भोजराम पटेल को तलब किया था।
वर्तमान मंत्री ओपी चौधरी के खिलाफ दर्ज कर चुके हैं केस
Chhattisgarh Mungeli SP Who Is IPS Bhojram Patel: कोरबा एसपी रहते भी उनपर गंभीर आरोप लगे। विधानसभा चुनाव के पहले वर्तमान मंत्री ओपी चौधरी के खिलाफ कोरबा में केस दर्ज किया था।
कौन हैं IPS भोजराम पटेल- Who is IPS Bhojram Patel
Who is IPS Bhojram Patel: गौरतलब है कि आईपीएस भोजराम पटेल छत्तीसगढ़ कैडर के 2013 बैच के आईपीएस हैं। वे मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के रहने वाले हैं। किसान परिवार में जन्मे भोजराम पटेल ने शिक्षाकर्मी के तौर पर काम किया। यूपीएससी क्रैक किया। वे पुलिस में नए-नए इनोवेशन और कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं।
2013 Batch IPS Bhojram Patel
Who is IPS Bhojram Patel: छत्तीसगढ़ कैडर के 2013 बैच के आईपीएस भोजराम पटेल छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया ब्लॉक के तारापुर गांव के रहने वाले हैं। उनका जन्म 5 अगस्त 1983 को हुआ था। भोजराम के पिता महेश राम पटेल सिर्फ पांचवीं तक पढ़े हैं। उनकी मां लीलावती अनपढ़ हैं।
भोजराम के पिता के पास सिर्फ दो बीघा जमीन थी
Who is IPS Bhojram Patel: उनके परिवार के किसी भी सदस्य का शिक्षा और सरकारी नौकरी से कोई लेना-देना नहीं था। गरीब परिवार में जन्मे भोजराम के पिता के पास सिर्फ दो बीघा जमीन थी। उस जमीन पर खेती करके जो फसल उगाई जाती थी। उसी से भोजराम के परिवार का गुजारा किसी तरह चलता था।
शिक्षाकर्मी वर्ग-2 की भर्ती में हुआ था
Who is IPS Bhojram Patel: बीएससी करने के बाद भोजराम ने नौकरी की तलाश शुरू कर दी। उस समय उनका चयन शिक्षाकर्मी वर्ग-2 की भर्ती में हुआ था। शिक्षाकर्मी की नौकरी के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जाते समय उन्हें पता चला कि अधिकारी क्या होते हैं। जिले में सबसे बड़े अधिकारी कौन होते हैं।
Who is IPS Bhojram Patel: भोजराम को पता चला कि इन बड़े अधिकारियों से मिलने के लिए पहले से अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है, जबकि ये अधिकारी अपने जीवनकाल में ही प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल के साथ-साथ देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलते हैं। इसके बाद भोजराम ने इस बारे में जानकारी जुटाई कि कोई इतना बड़ा अधिकारी कैसे बनता है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS