Chhattisgarh Marriage Controversy; Pregnant Girlfriend Vs Bride: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक धोखेबाज प्रेमी की शादी में हंगामा मच गया। युवक अपनी 3 महीने की गर्भवती प्रेमिका को धोखा देकर किसी और से शादी कर रहा था। तभी प्रेमिका भी उसके साथ बारात में पहुंच गई। दुल्हन के घर में जमकर हंगामा हुआ और शादी रोक दी गई। पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के तरईगांव गांव का है।
दरअसल, पेंड्रा के अमरू गांव निवासी यादव परिवार के गणेश यादव और अजय यादव की शादी गौरेला के तराईगांव में हो रही थी. अजय यादव बारात लेकर पहुंचे थे, लेकिन दूल्हे का दूसरी लड़की से प्रेम प्रसंग हो गया, जिसके कारण शादी रद्द कर दी गयी।
दूल्हा उठकर बैठ गया, कान पकड़कर माफी मांगी
बताया जा रहा है कि दूल्हे की प्रेमिका दुल्हन के घर पहुंची और खुद को दूल्हे से गर्भवती होने का खुलासा किया. इससे देर रात जमकर हंगामा हुआ। इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. इस दौरान दूल्हे से पुलिस के सामने माफी मांगने को कहा गया. इसके बाद दूल्हा कान पकड़कर बैठ जाता है और माफी मांगता नजर आता है.
दुल्हन पक्ष ने बारात का सामान जब्त कर लिया
इस बीच शादी वाले घर में हंगामा होने के बाद प्रेमिका दूल्हे को अपने साथ वापस ले गई. वहीं, दुल्हन पक्ष के लोगों ने जमानत के तौर पर बारात का कुछ सामान जब्त कर लिया है, जिसकी सूचना गौरेला थाने में दे दी गई है।
पुलिस ने कोर्ट जाने की सलाह दी
गौरेला थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने दुल्हन पक्ष को कोर्ट जाने की सलाह दी और शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय पावती देकर विदा कर दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि कोई अपराध नहीं हुआ है और उन्हें कोर्ट जाने की सलाह दी गयी है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS