Chhattisgarh Mahasamund 4 People Beat Young Man To Death: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नाबालिग समेत चार लोगों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी और शव को जोंक नदी के किनारे दफना दिया. बताया जा रहा है कि हार्वेस्टर से धान की कटाई के पैसे लेने के लिए चारों ने वारदात को अंजाम दिया है. मामला बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम सेवती का है।
Chhattisgarh Mahasamund 4 People Beat Young Man To Death: जानकारी के मुताबिक, सेवती निवासी महेश कुमार घृतलहरे (35 वर्ष) 7 मई से लापता था, जिसकी जानकारी परिजनों ने गांव के कोटवार को दी. इसी बीच 8 मई को सूचना मिली कि जोंक नदी के किनारे कुछ दबा हुआ है, जिसकी सूचना कोटवार ने बागबाहरा थाना प्रभारी प्रवीण चौहान को दी.
शव को बाहर निकाला गया
Chhattisgarh Mahasamund 4 People Beat Young Man To Death: खबर मिलते ही डीएसपी इउलैंडन यॉर्क, थाना प्रभारी प्रवीण चौहान कार्यपालिक दंडाधिकारी के साथ रीवा स्थित घटना स्थल पर पहुंचे, जहां कब्र खोदकर महेश धृतलहरे का शव बाहर निकाला गया. इस दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बागबाहरा भेजा गया।
तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई
Chhattisgarh Mahasamund 4 People Beat Young Man To Death: पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. इसके अलावा हत्यारोपी और युवक के बीच जमकर मारपीट और हाथापाई भी हुई, जिसके निशान और खून के छींटे मिले हैं. इसके आधार पर पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की. जिसमें तीनों ने जुर्म कबूल कर लिया है.
पुरानी दुश्मनी और पैसे को लेकर विवाद
आरोपियों ने बताया कि महेश धृतलहरे से पुरानी दुश्मनी के अलावा हार्वेस्टर से धान काटने के पैसे को लेकर 7 मई को उनके बीच विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि चारों ने मिलकर महेश की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। महेश ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन उसने उसे ढूंढ लिया और उसे और पीटा।
जोक नदी के किनारे एक गड्ढा खोदकर उसने उसे दफना दिया
Chhattisgarh Mahasamund 4 People Beat Young Man To Death: आरोपियों ने बताया कि जब महेश की मौत हो गई तो उसके शव को रीवा के पास जोंक नदी के किनारे गड्ढा खोदकर दबा दिया गया था. पुलिस ने नाबालिग समेत चारों के खिलाफ धारा 302, 307, 201, 24 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS